Aapka Rajasthan

कोचिंग माफियाओं के चक्कर में SDM बना मुन्नाभाई, देखे वीडियो

कोचिंग माफियाओं के चक्कर में SDM बना मुन्नाभाई, देखे वीडियो
 
कोचिंग माफियाओं के चक्कर में SDM बना मुन्नाभाई, देखे वीडियो

सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती-2021 में डमी कैंडिडेट बने फतेहगढ़ एसडीएम हनुमानराम ने एसओजी की पूछताछ में कई सच कबूले हैं। हनुमानराम ने डमी कैंडिडेट बनकर न सिर्फ एसआई भर्ती में बल्कि पटवारी, ग्राम सेवक और शिक्षक भर्ती में भी लोगों को पास कराया है।

एसओजी ने जैसलमेर पुलिस की मदद से 9 अप्रैल को हनुमानराम को फतेहगढ़ से गिरफ्तार किया। कोचिंग माफिया की वजह से 12वीं का टॉपर 'मुन्नाभाई' बन गया। एसओजी द्वारा पूछताछ के दौरान हनुमानराम ने बताया कि कक्षा 10वीं से ही उसका सपना राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) में अधिकारी बनने का था।