Jaipur जल निकासी की व्यवस्था खराब होने से मुख्य सड़कों पर कीचड़ फैला

जयपुर न्यूज़ डेस्क, दूदू में सोमवार को दोपहर 3:00 बजे हुई मूसलाधार बारिश के बाद जिला मुख्यालय की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। कस्बे का ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से कीचड़ और बारिश का पानी सड़कों पर फैल गया। जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
दूदू नेशनल हाईवे से जिला कलेक्ट्रेट की ओर से जाने वाली नरैना सड़क गहरे गड्ढे और कीचड़ से लोगों को बारिश के समय परेशानी झेलनी पड़ी। हालत ये थे कि सड़क मार्ग पर वाहन चालक रेंग-रेंग कर चलते नजर आए। पानी निकासी नहीं होने से बारिश का पानी और कीचड़ नालियों से बाहर सड़क पर फैलने से लोगों को परेशानी हुई।
बारिश के मौसम में जहां दूदू जिला मुख्यालय के मौजमाबाद सड़क मार्ग नेशनल हाईवे के सर्विस रोड और नरैना सड़क मार्ग पर बारिश का पानी भरने से हालत चिंताजनक है। व्यापारियों को भी बारिश के मौसम में सड़क पर काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। सरकार की ओर से दूदू को नगर परिषद बनाने के बाद नगर परिषद नया डेवलपमेंट प्लान बनाने में लगी है।