Aapka Rajasthan

Jaipur 15 दिन में 400 से ज्यादा शिकायतें, ज्यादातर थानेदार बनने से जुड़ीं

 
Jaipur 15 दिन में 400 से ज्यादा शिकायतें, ज्यादातर थानेदार बनने से जुड़ीं
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा -2021 पेपर लीक मामले में एसओजी को गत 15 दिन में ही 400 से अधिक शिकायतें मिल चुकी हैं, जिनमें से ज्यादातर परीक्षा में विभिन्न अनुचित साधनों का उपयोग कर थानेदार बनने से संबंधित हैं। एसओजी ने आरपीए से 16 थानेदारों को हिरासत में लिया था, जिनमें जांच के बाद 11 को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अन्य से पूछताछ जारी है।  एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि एसओजी के एएसपी रामसिंह शेखावत, भवानी शंकर मीणा, चिंरजीलाल मीणा, महावीर सिंह, उपाधीक्षक शिव कुमार भारद्वाज, शकील अहमद, नियाज खान, निरीक्षक यशवंत सिंह, हरिपाल सिंह, नेमीचंद, मनीष चारण, एकता, मुकेश खरड़िया, ओमप्रकाश मातवा, सुरेश, गुरमेल सिंह व रामफूल ने पिछले 10 दिन से प्रशिक्षु थानेदारों के खिलाफ सबूत जुटाने की कार्रवाई की और उसके बाद बुधवार शाम को प्रशिक्षण लेने वाले 11 थानेदार व जोधपुर कमिश्नरेट के कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया। उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा से मामले की जांच से जुड़ी एसआइटी की पूरी टीम अब भी 40 से अधिक प्रशिक्षु थानेदारों के खिलाफ मिले सबूतों की तस्दीक करने में लगी है। अनुसंधान में जिनके खिलाफ सबूत मिलेंगे, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

पत्नी ने मुकदमा दर्ज करवाया तो नहीं बन सका थानेदार: डीआइजी योगेश दाधीच ने बताया कि जोधपुर कमिश्नरेट के सदर थाने गिरफ्तार हुआ कांस्टेबल अभिषेक बिश्नोई उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लेकर पास तो हो गया था, लेकिन उसकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा रखा है। इसके चलते वह थानेदार का प्रशिक्षण जॉइन नहीं कर पाया। वहीं गिरफ्तार प्रशिक्षु थानेदार मंजू व हरखू की जगह महिला डमी अभ्यर्थी ने परीक्षा दी थी। दोनों की जगह परीक्षा देने वाली डमी अभ्यर्थी को भी तलाशा जा रहा है।