Aapka Rajasthan

Jaipur में महिला जज की जेब से मोबाइल चोरी, तलाश में जुटीं पुलिस

 
Jaipur में महिला जज की जेब से मोबाइल चोरी, तलाश में जुटीं पुलिस 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर के एसएमएस अस्पताल में एक महिला जज की जेब से मोबाइल फोन चोरी होने का मामला सामने आया है. मोबाइल चोरी की जानकारी जब महिला जज को मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जज की जेब से मोबाइल फोन चोरी होने की जानकारी मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया. इस पर जज की शिकायत पर थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. एसएमएस थाना पुलिस ने जज का मोबाइल फोन बरामद करने के लिए थाने की विशेष टीम को तैनात किया.

एसएमएस थाने के सीआई सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया- विशिष्ट न्यायाधीश एससी-एसटी कोर्ट, झुंझुनूं सरिता नौशाद ने रिपोर्ट दी है कि उनके पिता का एसएमएस अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में इलाज चल रहा था। इस दौरान वह पहली मंजिल पर कमरा नंबर 119 की लॉबी में थी। रात 2 बजे से सुबह 7 बजे के बीच जब वह सो रही थी. इसी दौरान उसके स्वेटर की जेब में रखा मोबाइल फोन किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। इस मोबाइल में जज का हाईकोर्ट का पहचान पत्र भी था. मोबाइल में दो सिम हैं. इस पर प्राथमिकी दर्ज कर थाने की विशेष टीम को लगाया गया है और मोबाइल की तलाश की जा रही है. अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.