Aapka Rajasthan

Jaipur में हिस्ट्रीशीटर के घर के बाहर बदमाशों ने की फायरिंग, FIR दर्ज

 
Jaipur  में हिस्ट्रीशीटर के घर के बाहर बदमाशों ने की फायरिंग, FIR दर्ज 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में देर रात कार सवार बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर के घर के बाहर फायरिंग कर दी। गोली चलने की सूचना पर जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, इलाके मे नाकाबंदी करवाई गई। इसके बावजूद बदमाश भाग निकले। फिलहाल पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि एक केस में गवाह को डराने के लिए फायरिंग करवाई गई है। हिस्ट्रीशीटर और फायरिंग के आरोपी में काफी समय से रंजिश चल रही है।एडि. डीसीपी (ईस्ट) आशाराम चौधरी ने बताया- सिंधी कॉलोनी जवाहर नगर निवासी राहुल नंदा के घर के बाहर फायरिंग हुई है। ट्रांसपोर्ट नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा यहां अपने परिवार के साथ रहता है। गुरुवार रात करीब 12:30 बजे कार सवार तीन-चार बदमाश घर के बाहर आए। राहुल नंदा के घर के बाहर खड़े होकर एक हवाई फायर किया।

हिस्ट्रीशीटर था घर से बाहर

एसीपी (आदर्श नगर) लक्ष्मी सुथार ने बताया- फायरिंग की सूचना पर जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगाला। फुटेज में कार सवार बदमाशों के हवाई फायर कर भागने का पता चला। हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा की मां अरुणा देवी ने जवाहर नगर थाने में घर के बाहर फायरिंग करने वाले बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। अरुणा देवी ने पुलिस को बताया कि फायरिंग के समय बेटा राहुल नंदा घर पर नहीं था।

डराने के लिए आए थे विरोधी

पुलिस जांच में सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा और कुलदीप गहलोत में साल-2023 से झगड़ा चल रहा है। कुलदीप गहलोत के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों की एक-दूसरे से झगड़े के चलते दुश्मनी है। बदमाश कुलदीप गहलोत के खिलाफ कोर्ट में चल रहे केस में हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा गवाह है। गवाही की बात को लेकर डराने के लिए बदमाश कुलदीप गहलोत ने अपने साथियों के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर के बाहर फायर किया। पुलिस की टीमें नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

बदमाश चिल्ला रहे थे- तेरे को खत्म कर देंगे

पीड़िता अरुणा देवी ने बताया- रात करीब 12:30 बजे आवाज आई। बदमाश चिल्ला रहा था- राहुल नंदा दे और बयान दे। तेरे को हम खत्म करेंगे। अब पता लग जाएगा, कौन क्या कर गया। बाहर निकलकर देखने पर उन लोगों ने ऊपर की ओर फायरिंग कर दी। दो बार फायर की आवाज आई। साल-2023 के केस में पोते लखवेंद्र से मारपीट कर पैसे लूटे गए थे। उस मामले में आरोपियों ने राजीनामे का दबाव डाला था। हिस्ट्रीशीटर मनीष सैनी हमारे पास राजीनामे की कहने आया था। राहुल ने कहा था जो करेंगी, वो मेरी मम्मी करेंगी। मुजबिल और हनी टाइगर ने फायरिंग की है। कुलदीप गाड़ी में बैठा था। सफेद रंग की बिना नंबर की कार लेकर आए थे।

कॉलोनी के दो लड़कों से की मारपीट

घटना के दौरान फायरिंग करने वालों की कार घर के बाहर स्कूटी सवार से टच हो गई। स्कूटी सवार लड़कों ने विरोध किया तो कार से उतरकर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। पिस्तौल दिखाकर उनको धमकाया। हथियार देखकर दोनों स्कूटी सवारों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।