Aapka Rajasthan

Jaipur में बदमाश ने दिनदहाड़े की फायरिंग, एक घायल

 
Jaipur में बदमाश ने दिनदहाड़े की फायरिंग, एक घायल 
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर बजाज नगर थाना इलाके में देर रात एक बदमाश ने दूसरे बदमाश पर फायरिंग कर उसे घायल कर दिया। जयपुर में फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एसएमएस में भर्ती कराया। पुलिस ने सिटी में ए श्रेणी की नाकेबंदी कराई जिसके बाद एक आरोपी को डिटेन कर लिया गया हैं।बजाज नगर थाना पुलिस ने बताया कि मालवीय नगर पुलिस के पास से पुलिस को कार में फायरिंग की सूचना मिली थी। जानकारी मिलने पर पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और घायल बदमाश हरिओम जाट निवासी भरतपुर को एसएमएस में भर्ती कराया। हरिओम जाट पर उसे के दोस्त हनी गुर्जर ने फायरिंग की जिसे डिटेन कर लिया गया हैं। हनी गुर्जर से पुलिस टीमें पूछताछ कर रही हैं। वहीं हरिओम जाट का ऑपरेशन कर पैर से गोली निकाल ली गई हैं।

एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी ने बताया कि फायरिंग की जानकारी मिलने पर रात्री गश्त पर मौजूद अधिकारी मौके पर पहुंचे तो हरिओम जाट घायल मिला। हरिओम जाट भरतपुर का है और जयपुर में बदमाशी करता हैं। आरोपी के खिलाफ जवाहर सर्किल थान में डब्ल्यूटीपी के सामने फायरिंग करने का एक मामला भी दर्ज हैं। आरोपी कार में हनी गुर्जर के साथ बैठा घटना के बाद हनि गुर्जर मौके से चला गया। दोनों के बीच क्या विवादा था हथियार किस का था किस ने फायरिंग की हैं इसे लेकर पूछताछ जारी हैं। हिरओम के ठीक होने पर उस से बयान लिये जाएंगे।