Aapka Rajasthan

Jaipur में नाबालिग पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट, नकदी लूटी

 
Jaipur में नाबालिग पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट, नकदी लूटी
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में नाबालिग ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घर से गहने और कैश लूट लिया। इस दौरान घर में मौजूद बुजुर्ग महिला ने विरोध किया तो नाबालिग पोते ने दादी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और फरार हो गया। जब परिवार के लोग घर में घुसे तो बुजुर्ग महिला की लाश फर्श पर पड़ी थी। मामला झोटवाड़ा इलाके का है। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर का मुआयना किया। इसके बाद शव को कांवटिया अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया, जहां पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने रविवार शाम को हत्यारे नाबालिग पोते और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले में कुछ भी जानकारी नहीं दे रही है।

पुलिस ने बताया- गोकुलपुरा निवासी सुरेश कुमावत (36) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया कि झोटवाड़ा की शिल्प कॉलोनी में रहने वाली उसकी दादी नानगी देवी (70) की हत्या की गई है। वह अपने तीन बेटों के परिवार के साथ रहती थी। 10 मई को दोपहर दादी नानगी देवी घर में अकेली थी। दोपहर करीब 1 बजे लूट की नीयत से बदमाश घर में घुसे। बदमाशों ने कमरे में रखे बक्सों के ताले लोहे की रॉड से तोड़े और उसमें रखे सोने-चांदी के गहने और कैश लूट लिया। दादी नानगी देवी ने विरोध किया तो उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर मार दिया।

घर में फर्श पर पड़ी मिली दादी की लाश
सुरेश ने बताया- करीब 15 मिनट बाद उसके चाचा अवतार किशन घर पहुंचे तो फर्श पर दादी की लाश पड़ी हुई थी। उनके मुंह पर खून के निशान थे और बक्सों के लॉक टूटे होने के साथ उसमें रखे गहने-कैश गायब थे। दादी की लाश के पास लोहे की रॉड और पत्ती पड़ी हुई थी। हत्या की सूचना पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके सबूत जुटाने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया।

दोस्त के साथ मिलकर पोते ने की हत्या
पुलिस ने बताया- प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि लूट का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है। घर के बरामदे में बुजुर्ग का टूटा हुआ चश्मा और चूड़ियां पड़ी मिली। परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने पर नाबालिग पोते पर शक गया। परिजनों का कहना था कि फरवरी महीने में नाबालिग पोते ने घर से 2.50 लाख रुपए चुरा थे। इस पर पुलिस टीम ने फरार नाबालिग पोते को ढूंढकर पूछताछ की। पूछताछ में नाबालिग ने अपने दोस्त शहजात (21) निवासी अग्रवालों का मोहल्ला, झोटवाड़ा के साथ जुर्म करना कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी शहजात को भी गिरफ्तार कर लिया।