राजस्थान के इस अनजाने द्वीप पर मालदीव-लक्षद्वीप की यादें हो जाएंगी फीकी, वीडियो में अद्भुत नजारा देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
मालदीव को दुनिया के सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है। लेकिन भारत में एक ऐसी जगह भी है जो मालदीव से भी ज्यादा खूबसूरत है। हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वो राजस्थान में है। भारत में राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में एक पर्यटन स्थल है।इस शहर में करीब 100 द्वीप हैं। इसीलिए इसे द्वीपों का शहर भी कहा जाता है।
माही नदी में पानी के अंदर मौजूद ये छोटे-छोटे द्वीप खूबसूरती में मालदीव और लक्षद्वीप जैसी जगहों को टक्कर देते हैं। राजस्थान जैसे रेतीले राज्य में होने के बावजूद पानी से घिरे ये प्राकृतिक द्वीप देखने में बेहद खूबसूरत और सुहावने लगते हैं. माही नदी और इन द्वीपों को एक साथ देखने पर अद्भुत नजारा दिखता है. खास तौर पर मानसून के दौरान ये जगह और भी खूबसूरत लगती है। उस समय यहां बादल भी होते हैं जिसकी वजह से ये किसी हिल स्टेशन जैसा लगता है।
आप इस जगह को देखेंगे तो आपको मालदीव की याद आ जाएगी. पानी के बीच छोटे-छोटे द्वीप इतने खूबसूरत लगते हैं कि यहां घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। बांसवाड़ा राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में स्थित है। यहां बहने वाली माही नदी 40 किलोमीटर के क्षेत्र में फैले इस शहर की खूबसूरती को और बढ़ा देती हैबी अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आप एक दिन में आसानी से यहां पहुंच सकते हैं।
आप चाहें तो इस जगह पर बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं। इसके अलावा आपको यहां कई तरह के जंगली जानवर भी देखने को मिलेंगे। यहां पहुंचकर आपको लगेगा ही नहीं कि आप राजस्थान में हैं, जो रेगिस्तान के लिए मशहूर है। फिलहाल यह जगह ज्यादा लोगों की नजरों से छिपी हुई है, इसलिए यहां पर्यटकों की ज्यादा भीड़ नहीं होती। हालांकि, राजस्थान सरकार अब इस जगह को नए पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित कर रही है।
