Jaipur में मेडिकल छात्रा की जहर देकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में जहर से मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा की मौत हो गई। छात्रा ने मौत से पहले मां को फोन कर कहा था कि मुझे बचा लो आप जल्दी आ जाओ। मां जब तक अस्पताल पहुंची बेटी की मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने कहा- मेडिकल छात्रा की आंखें, नाखून और होठ नीले पड़ गए थे। जहर से मौत हुई है। इस घटना के बाद मृतक छात्रा सिया सैनी (18) की मां राजकुमारी सैनी (42) ने 21 अक्टूबर को बनीपार्क थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है।मां ने रिपोर्ट में बताया कि सहेली ने बेटी का किसी लड़के से अफेयर होना बताया था। आरोप है कि इन्हीं लोगों ने जहर देकर हत्या की है। रिपोर्ट में कुल चार लोगों पर इंस्टीट्यूट की कैंटीन जहर देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने बताया- आमेर के नवलखा विहार निवासी राजकुमारी सैनी ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। प्राइवेट जॉब करने वाली राजकुमारी अपनी इकलौती बेटी सिया सैनी के साथ रहती थी। सिया सैनी को राजस्थान पैरामेडिकल काउंसलिंग जयपुर की तरफ से कावेरी पथ मानसरोवर स्थित धंवतरी पैरामेडिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट मिला था। सिया सैनी यहां मेडिकल स्टडी के लिए जाती थी।
मैट्रो स्टेशन स्टाफ ने पहुंचाया हॉस्पिटल
मृतका की मां राजकुमारी सैनी ने रिपोर्ट में बताया- 30 अप्रैल को सुबह करीब 7 बजे सिया सैनी इंस्टीट्यूट में पढ़ाई के लिए गई थी। शाम करीब 5:15 बजे बेटी सिया कॉल कर बोली- मम्मी मुझे बचा लो आप जल्दी से आ जाओ। इतना कहकर फोन कट हो गया। बेटी को कॉल करने पर एक लड़के ने उठाया। कहा- आपकी बेटी चांदपोल मैट्रो रेलवे स्टेशन पर है। इसकी हालत बहुत खराब है। मैट्रो रेलवे स्टेशन पहुंचकर सिया को कॉल करने पर सैटेलाइट हॉस्पिटल बनीपार्क में होने का पता चला। स्टाफ ने हॉस्पिटल आने की कहकर कॉल काट दिया।
डॉक्टर बोले- जहर से हुई मौत
रिपोर्ट के अनुसार, हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने बताया- सिया की आंखे, नाखून और होठ नीले पड़ गए हैं। जहर से सिया की मौत हुई है। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भेज दिया। मेडिकल सूचना पर पहुंची बनीपार्क थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।सैटेलाइट हॉस्पिटल स्टाफ से पूछने पर पता चला कि बेटी को मेट्रो रेलवे स्टेशन के स्टाफ ने भर्ती करवाया था। सिया को एडमिट करवाने के दौरान दो लड़के भी आए थे। कुछ समय रुकने के बाद दोनों लड़के हॉस्पिटल से चले गए। हॉस्पिटल में लगे CCTV फुटेज में भी दो लड़के दिखाई दे रहे हैं।
सहेली ने कॉल कर बताई अफेयर की बात
मृतका की मां राजकुमारी सैनी ने बताया- 1 मई को दोपहर करीब 3:30 बजे एक लड़की ने उन्हें कॉल किया। कॉल उठाने पर खुद का नाम राखी (बदला हुआ नाम) बताया। बोली- आपकी लड़की सिया सैनी का अफेयर मनीष (बदला हुआ नाम) के साथ है। ये कहकर कॉल काट दिया। मोबाइल नंबर पर फिर से कॉल करने पर नहीं उठाया। करीब 7 मिनट बाद दोबारा कॉल कर कहा- पहले वाले मोबाइल नंबर से आपको कॉल किया था, वह मेरे क्लासमेट का था। मैंने हड़बड़ाट में गलत बोल दिया। आपकी लड़की सिया सैनी का अफेयर मनीष से नहीं रमेश (बदला हुआ नाम) से था।
सहेलियों के साथ कोचिंग से निकली थी
4 मई की रात करीब 9:45 बजे रिश्तेदार के जरिए राखी के मोबाइल नंबर पर कॉल किया। दो-तीन बार प्रयास करने के बाद भी कॉल नहीं उठाया गया। उसके कुछ देर बाद वापस कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम मनीष बताया। सिया के बारे में पूछने पर बोला- 30 अप्रैल को दोपहर करीब 4:45 बजे कोचिंग सेंटर से सिया अपनी सहेली रखी और विनिता (बदला हुआ नाम) के साथ निकली थी। CCTV फुटेज में भी तीनों साथ जाते दिखाई दिए।
इंस्टीट्यूट की कैंटीन में दिया जहर
मां राजकुमारी सैनी का आरोप है कि उनकी बेटी सिया को मारने के लिए इंस्टीट्यूट की कैंटीन में जहर दिया गया। शक है कि राखी, विनिता, रमेश और मनीष ने कैंटीन में सिया को किसी लिक्विड में जहर मिलाकर पिला दी। उसके बाद घर जाने के लिए मैट्रो में बैठा दिया। मैट्रो में जहर का असर होने पर सिया की तबीयत बिगड़ गई। चांदपोल मेट्रो स्टेशन पर मौजूद स्टाफ ने सिया की बिगड़ी तबीयत देखकर सेटेलाइट हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया। पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर हत्या में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसएचओ बनीपार्क महेश शर्मा ने बताया- कॉलेज से घर लौटते समय मैट्रो में सिया की तबीयत खराब हो गई थी। हॉस्पिटल पहुंचाने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था। अस्वाभिक मौत के चलते मर्ग दर्ज कर ली गई थी। कोर्ट के आदेश पर अब FIR दर्ज की गई है। जो भी होगा जांच में सामने आ जाएगा।
खबरें और भी हैं...