Aapka Rajasthan

मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट, अब इस ऐप से होगी मॉनिटरिंग

 
मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट, अब इस ऐप से होगी मॉनिटरिंग

जयपुर न्यूज़ डेस्क, मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग ने नवाचार किया है. अब मौसमी बीमारियों की ODK एप से मॉनिटरिंग होगी. प्रदेशभर में मौसमी बीमारियों की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी. बचाव-रोकथाम के लिए त्वरित कारगर कदम उठाए जा सकेंगे.  ODK एप का मुख्य उद्देश्य हाउस इण्डेक्स, ब्रटू इण्डेक्स, कंटेनर इण्डेक्स को कम कर मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया के केसों में कमी लाना है. जिसको लेकर चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने जानकारी दी. 

प्रदेश में मच्छरजनित मौसमी बीमारियों की मॉनिटरिंग के लिए ये नवाचार किया गया है. उन्होंने कहा कि मच्छरजनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया की तीव्रता प्रायः वर्षा ऋतु के प्रारम्भ जुलाई-अगस्त से लेकर अक्टूबर-नवम्बर तक रहती है. विगत वर्षों में लाइफ स्टाइल एवं मौसम परिवर्तन के चलते मौसमी बीमारियों का प्रसार बढ़ने लगा है. भारत सरकार ने इस वर्ष डेंगू रोग के अधिक प्रसार की आशंका व्यक्त की है.इसे देखते हुए विभाग सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित कर रहा है.