Jaipur में 10 किलो डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार
Sep 18, 2023, 19:20 IST

जयपुर न्यूज़ डेस्क, मौजमाबाद थाना पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने शनिवार को जयपुर अजमेर नेशनल हाईवे पर स्थित नासनोदा गांव के एक मकान में दबिश दी। जहां से 10.800 किलो अवैध डोड़ा पोस्त का छिलका और चूरा बरामद किया है।
पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त सप्लाई करने के आरोपी मनीष गुर्जर (36) पुत्र गोपाल गुर्जर निवासी गुर्जरों का मोहल्ला नासनोदा को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि गांव में अवैध डोडा पोस्त बेचने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपी मनीष गुर्जर पहले भी अवैध शराब बेचने के मामले में पुलिस गिरफ्त में आ चुका है।