दुबई में आलीशान ठिकाना, शारजाह में सीक्रेट फ्लैट, जानिए टोनी कैसे बिश्नोई गैंग को अंतरराष्ट्रीय लेवल पर कर रहा था कंट्रोल ?
राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर आदित्य जैन उर्फ टोनी को गिरफ्तार किया है। इसे राजस्थान पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि टोनी देश छोड़कर संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में छिपा हुआ था। वह वहां से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथी रोहित गोदारा के लिए काम कर रहा था। AGTF को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। आखिरकार इंटरपोल की मदद से उसे घेर लिया गया। दुबई पुलिस ने फरवरी में उसे गिरफ्तार किया था। राजस्थान पुलिस की AGTF की एक टीम उसे शुक्रवार (4 अप्रैल) सुबह दुबई से जयपुर लेकर आई।
कुचामन सिटी से दुबई पहुंचा
आदित्य जैन उर्फ टोनी राजस्थान में नागौर जिले के कुचामन सिटी का रहने वाला है। राजस्थान पुलिस के एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि टोनी पिछले साल अप्रैल से बिश्नोई गैंग में शामिल हुआ था। उस पर धमकी भरे कॉल कर व्यापारियों से पैसे ऐंठने का आरोप है। राजस्थान पुलिस कुचामन में फिरौती के एक मामले में उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। करीब डेढ़ महीने पहले फरवरी में राजस्थान पुलिस को टोनी के यूएई में छिपे होने की खबर मिली थी। उसके बारे में जानकारी मिली थी कि वह दुबई में रहता है और उसने शारजाह में एक फ्लैट को अपना कंट्रोल रूम बना रखा था। टोनी वहां से लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के लिए वसूली करता था।
'डब्बा कॉल' के जरिए करता था वसूली
रोहित गोदारा गैंग विदेश से कॉल करके व्यापारियों और अन्य लोगों से फिरौती और पैसे वसूलता रहा है। इन्होंने शारजाह में एक कंट्रोल रूम बना रखा था, जिसमें टोनी अहम भूमिका निभाता था। वहीं से यह गैंग 'डब्बा कॉल' करता था। इसमें अपराधी दो मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। एक मोबाइल फोन का स्पीकर ऑन रखते हैं और दूसरे मोबाइल फोन से उसकी आवाज धमकी देने वाले को सुनाते हैं। इससे उस कॉल को ट्रेस करना मुश्किल हो जाता है।
वह अर्मीनिया भागने की फिराक में था
राजस्थान पुलिस के एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि इसी साल फरवरी में राजस्थान पुलिस को सूचना मिली थी कि टोनी दुबई में छिपा हुआ है। इसके बाद इंटरपोल और दुबई पुलिस से संपर्क किया गया। टोनी को संयुक्त अभियान में घेर लिया गया और आखिरकार 25 फरवरी को दुबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दिनेश एमएन ने बताया कि उसे दुबई एयरपोर्ट से उस समय पकड़ा गया जब वह आर्मेनिया भागने की फिराक में था। राजस्थान पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी ताकि दुबई और यूएई में बिश्नोई गैंग के नेटवर्क और उनकी कार्यप्रणाली का खुलासा हो सके और अहम जानकारियां सामने आ सकें।
