Aapka Rajasthan

Jaipur ऑनलाइन पोर्टल के जरिए स्थानीय विक्रेता बढ़ा रहे कारोबार, विदेशो में डिमांड

 
Jaipur ऑनलाइन पोर्टल के जरिए स्थानीय विक्रेता बढ़ा रहे कारोबार, विदेशो में डिमांड 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुरपिछले कुछ सालों में ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के ट्रेंड में बदलाव देखने को मिल रहा है। अब लोकल सेलर्स भी डिजिटल मंच के जरिए अपना प्रोडक्ट देश विदेश तक बेच रहे है। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया भी रिटेलर्स के व्यापार को बढ़ाने के लिए कई प्रोग्राम चला रही है। इससे जयपुर के कई कारीगर और बुनकर अपना प्रोडक्ट देश-विदेश तक पहुंचा रहे है।

कंपनी के अनुसार अब तक लगभग 1.6 मिलियन लोग अमेजन कारीगर कार्यक्रम से जुड़ चुके है। अमेजन इंडिया के सेलिंग पार्टनर सर्विसेज के डायरेक्टर अमित नंदा ने बताया- हम अमेजन में सेलर्स के लिए कई प्रोग्राम चलते है जैसे कारीगर, सहेली , जहां हम छोटे-छोटे सेलर्स जो ऑथेंटिक प्रोडक्ट्स बना रहे है उन्हें अमेजन से जुड़ने में मदद करते है। हमारा लक्ष्य है कि छोटे और मध्यम व्यापारों को ई-कॉमर्स की शक्ति को अपनाने और उनकी सफलता के लिए नए रास्ते खोलने में मदद मिले, जिससे भारत के बड़े आर्थिक विकास में योगदान हो।उन्होंने बताया- भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है और अगले साल तक 8% की विकास दर के साथ इसके 21 से 25 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। ई-कॉमर्स कंपनियां तेजी से उपभोक्ताओं की मांगें पूरी करने की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं।