Jaipur एमआई रोड से बाजार की लाइटिंग चालू, राजधानी में दिखेगी अयोध्या की झलक
एम आई रोड व्यापार मंडल के महामंत्री सुरेश सैनी ने कहा कि सात दिवसीय दीपावली की सजावट का आज शुभारंभ हुआ है। एम आई रोड व्यापार मंडल की ओर से गवर्नमेंट हॉस्टल से लेकर अजमेरी गेट तक बाजार को राइजिंग राजस्थान की टीम पर सजाया गया है। बाजार में 11000 देसी बल्बों की लड़ियां लगाई गई हैं। वहीं पूरे बाजार में इस बार देसी लाइटों का ही प्रयोग किया गया है। यह सजावट देर रात तक देखने को मिलेगी।वहीं सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि इस बार की दीपावली बहुत ही भव्य हो रही है, क्योंकि इसी वर्ष हमारे आराध्य रामलला का भी मंदिर बनकर के तैयार हो चुका है। आज एम आई रोड व्यापार मंडल की ओर से लाइटिंग का स्विच ऑन किया गया है। इस अवसर पर मैं कहना चाहता हूं कि मिर्जा इस्माइल रोड का नाम जल्द ही बदल कर गोविन्ददेव मार्ग किया जाएगा। यह गोविन्द की नगरी है, पर कई बाजारों और रास्तों के नाम हमें गुलामी की मानसिकता का एहसास कराते हैं। ऐसे में यह नाम जल्द ही बदले जाएंगे। मिर्ज़ा इस्माइल ने ब्रिटिश के साथ मिलकर हमारे लोगों पर हुकूमत किया और अंग्रेजों का साथ दिया। इसलिए एम आई रोड नाम हमारी सरकार जल्द बदलेगी।
नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि जयपुर की दीपावली देश विदेश में फेमस है। देश विदेश से टूरिस्ट यहाँ पर सजावट देखने के लिए आते हैं। ऐसे में दीपावली पर भव्य सजावट की ही जा रही है। साथ ही साथ बाजारों को स्वच्छ रखने का भी संदेश दिया जा रहा है। हर वर्ष जिस तरीके से व्यापार मंडल अलग-अलग थीम पर बाजारों को सजाते हैं और उनके बीच में एक कंपटीशन किया जाता है, ठीक उसी प्रकार से इस बार हमने बाजारों की स्वच्छता को लेकर के भी कंपटीशन रखा है कि कौन सा बाजार कितना स्वच्छ होगा। इस आधार पर उन बाजारों को स्वच्छता अवार्ड दिया जाएगा।