Aapka Rajasthan

सेना की नौकरी छोड़कर जीने लगा लग्जरी लाइफ, गर्लफ्रेंड के साथ घूमता, अब खुला अमीर बनने का असली राज

सेना की नौकरी छोड़कर जीने लगा लग्जरी लाइफ, गर्लफ्रेंड के साथ घूमता, अब खुला अमीर बनने का असली राज
 
सेना की नौकरी छोड़कर जीने लगा लग्जरी लाइफ, गर्लफ्रेंड के साथ घूमता, अब खुला अमीर बनने का असली राज

ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए सेना की नौकरी छोड़ चुके गोधूराम को जब पुलिस ने पकड़ा तो वह माफी मांगता रहा। कार्यवाही के दौरान आरोपी गोधूराम पुलिस से भविष्य में ऐसी गलती न करने की गुहार लगाता रहा। दिल्ली पुलिस बुधवार को अफीम दूध तस्करी के आरोपी गोधूराम को लेकर सिणधरी पहुंची और आरोपी के निवास सहित अन्य जानकारियां जुटाईं तथा थाने से आरोपी के पिछले रिकॉर्ड की भी जानकारी हासिल की।

मुख्य आरोपी ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए सेना की नौकरी छोड़ दी थी और पिछले तीन साल से तस्करी में लिप्त था। तस्करी में आते ही उसकी एक महिला से दोस्ती हो गई। दोनों ने मिलकर अन्य साथियों के साथ मिलकर लंबे समय तक तस्करी में खुद को स्थापित किया, जिसके बाद मुख्य आरोपी गोधूराम की गतिविधियां धीरे-धीरे बढ़ने लगीं।