Aapka Rajasthan

अरावली को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का सरकार पर हमला, बोले— ’जनता चुनाव जिता सकती है, तो अरावली भी बचा सकती है’

अरावली को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का सरकार पर हमला, बोले— ’जनता चुनाव जिता सकती है, तो अरावली भी बचा सकती है’
 
अरावली को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का सरकार पर हमला, बोले— ’जनता चुनाव जिता सकती है, तो अरावली भी बचा सकती है’

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अरावली पर्वतमाला को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राजस्थान की जनता भोली जरूर है, जो चुनाव जिता सकती है, लेकिन उतनी ही ताकतवर भी है कि अरावली को बचा सकती है। उन्होंने यह टिप्पणी अरावली क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और खनन से जुड़े मुद्दों के संदर्भ में की।

टीकाराम जूली ने कहा कि अरावली सिर्फ पहाड़ों की श्रृंखला नहीं, बल्कि राजस्थान की पर्यावरणीय जीवनरेखा है। यह जल संरक्षण, जैव विविधता और जलवायु संतुलन में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों और फैसलों से अरावली को खतरा पैदा हो रहा है, जिसे जनता समझ रही है और समय आने पर इसका विरोध करेगी।

उन्होंने कहा कि जनता को कमजोर समझना बड़ी भूल है। “राजस्थान की जनता शांत स्वभाव की है, लेकिन जब बात अपने भविष्य, पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों की आती है, तो वही जनता सड़कों पर उतरकर संघर्ष भी कर सकती है,” जूली ने कहा।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से मांग की कि अरावली क्षेत्र में खनन, निर्माण और पर्यावरण विरोधी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार ने जनभावनाओं की अनदेखी की तो कांग्रेस पार्टी जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेगी।

जूली के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में अरावली संरक्षण को लेकर बहस तेज हो गई है। पर्यावरण प्रेमियों और सामाजिक संगठनों ने भी इस मुद्दे पर सरकार से स्पष्ट नीति और ठोस कदम उठाने की मांग की है।