Aapka Rajasthan

Lok Sabha Election 2024 के लिए कल नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन, Congress की बढ़ी मुश्किल, जानें

 
Lok Sabha Election 2024 के लिए कल नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन, Congress की बढ़ी मुश्किल, जानें 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने सभी 25 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने अभी तक 24 सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे हैं। प्रदेश की बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस ने अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। माना जा रहा है कि यह सीट कांग्रेस के लिए गले की फांस बनी गई है। जबकि भाजपा ने यहां से हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए महेंद्रजीत मालवीया को चुनावी मैदान में उतारा है। बांसवाड़ा लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है। 2014 के बाद यहां दो बार लगातार बीजेपी को जीत मिल रही है। दोनों बार भाजपा ने नए प्रत्याशी को मौका दिया। इस बार भी पार्टी ने सांसद कनकलाल कटारा का टिकट काटकर महेंद्रजीत मालवीया को दिया है। वहीं कांग्रेस पार्टी को बांसवाड़ा से अभी तक कोई उम्मीदवार नहीं मिल पाया है। महेंद्रजीत मालवीया कांग्रेस के बड़े नेता थे। उनके पाला बदलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर मुश्किल में घिर गई है। जबकि नामांकन दाखिल करने में कल आखिरी दिन बाकी है।

क्या कांग्रेस बाप से करेगी गठबंधन

प्रदेश में भारतीय आदिवासी पार्टी धीरे-धीरे अपने पैर पसार रही है। बाप पार्टी ने लोकसभा चुनाव में चौरासी से वर्तमान विधायक राजकुमार रोत को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व में माना जा रहा था कि कांग्रेस इस सीट पर बाप पार्टी से गठबंधन कर सकती है। हालांकि फिलहाल इस चर्चा पर विराम लग गया है, क्योंकि कांग्रेस और बाप पार्टी में वार-पलटवार के कारण ऐसा होता नहीं दिख रहा है। अब देखना होगा कि कांग्रेस इस सीट पर किसको और कब टिकट देगी।

यहां से 12 बार जीती कांग्रेस

बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर अब तक कुल 17 चुनाव हुए हैं। इनमें से अधिकांश बार यानी 12 बार जीतने वाली कांग्रेस ने भी हर बार प्रत्याशी बदल कर ही जीत हासिल की है। दो बार से इस सीट पर काबिज बीजेपी इस बार यहां हैट्रिक लगाने की फिराक में है। 2014 में भाजपा के मानशंकर निनामा और 2019 में भाजपा के ही कनकलाल कटारा यहां से चुने गए थे।

क्या है इस सीट का समीकरण

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस लोकसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के मतदाता करीब 104,571 हैं। वहीं अनुसूचित जनजाति के मतदाताओं की संख्या 1,207,698 है। इस सीट पर करीब 10 फीसदी वोट मुस्लिम हैं. इनकी संख्या 205,434 है। इस लोकसभा क्षेत्र के 81 फीसदी वोटर गांवों में रहते हैं। वहीं शेष 19 फीसदी शहरी वोटर हैं। 2019 के संसदीय चुनाव में इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 2050421 थी। इनमें से 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

नामांकन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल

बता दें कि राजस्थान में दूसरे चरण की 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इन सीटों पर नामांकन भरने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल तक रखी गई है। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। वहीं मतगणना 4 जून को होगी।