Aapka Rajasthan

अरावली प्रदर्शन में सचिन पायलट के बेटे के आने पर किरोड़ी मीणा का समर्थन, फुटेज में देखें बोले— नेहरू भी इंदिरा को साथ लेकर चलते थे

अरावली प्रदर्शन में सचिन पायलट के बेटे के आने पर किरोड़ी मीणा का समर्थन, फुटेज में देखें बोले— नेहरू भी इंदिरा को साथ लेकर चलते थे
 
अरावली प्रदर्शन में सचिन पायलट के बेटे के आने पर किरोड़ी मीणा का समर्थन, फुटेज में देखें बोले— नेहरू भी इंदिरा को साथ लेकर चलते थे

राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कांग्रेस के अरावली बचाओ प्रदर्शन में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बेटे के शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है। किरोड़ी मीणा ने इस पर समर्थन जताते हुए कहा कि लोकतंत्र में इसमें कोई बुराई नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू भी इंदिरा गांधी को अपने साथ कार्यक्रमों में लेकर चलते थे और आगे चलकर वह प्रधानमंत्री बनीं।

कृषि मंत्री ने कहा,
“अगर सचिन पायलट अपने बेटे को साथ लेकर आए हैं, तो इसमें गलत क्या है। लोकतंत्र में हर किसी को आगे बढ़ने का अधिकार है। नेहरू भी इंदिराजी को साथ लेकर घूमते थे, बाद में वह पीएम बनीं।”

डॉ. किरोड़ी मीणा ने अरावली पर्वतमाला के मुद्दे पर कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि अरावली क्षेत्र में किसी भी प्रकार की माइनिंग नहीं होने दी जाएगी। इसके बावजूद कांग्रेस बेवजह इस मुद्दे पर आंदोलन कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासनकाल में ही अरावली को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा
“कांग्रेस ने खुद लीज देकर अरावली को खोखला कर दिया और अब उसी पर राजनीति कर रही है। जब सत्ता में थे, तब पर्यावरण की चिंता नहीं थी और अब आंदोलन का ढोंग किया जा रहा है,” किरोड़ी मीणा ने कहा।

इसके साथ ही कृषि मंत्री ने दौसा से कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा पर भी सियासी हमला बोला। उन्होंने कहा कि अरावली को लेकर आरोप लगाने से पहले कांग्रेस नेताओं को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
“यहां के सांसद ने तो खुद अरावली को खोदकर मकान बना लिया है। दूसरों पर आरोप लगाने से पहले खुद की ओर देखना चाहिए,” उन्होंने कहा।

किरोड़ी मीणा के इन बयानों के बाद राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। अरावली संरक्षण, कांग्रेस के आंदोलन और परिवारवाद जैसे मुद्दों को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी और तेज होने के आसार हैं।