Jaipur में किडनैप कर दो दोस्तों से लूट पिस्तौल के दम पर बेल्ट से पीटा, धमकाया- मार के नदी में फेंक देंगे

जयपुर न्यूज़ डेस्क - जयपुर में दो दोस्तों के अपहरण और लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने पिस्टल के बल पर दोनों की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने और नदी में फेंकने की धमकी दी। पीड़िता के पिता ने करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही बदमाशों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया- गणेश नगर एक्सटेंशन निवारू रोड निवासी जितेंद्र सिंह (42) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया कि बेटे वैभव और उसके दोस्त देवांश का अपहरण कर लूटपाट की गई है। 15 मार्च को बड़े भाई अभिजीत योगी ने चौधरी ढाबा में शादी की सालगिरह की पार्टी आयोजित की थी। वैभव अपने दोस्तों के साथ एक पार्टी में खाना खाकर घर लौट रहा था। कलवाड़ चौकी से निवारू पुलिया की ओर आते समय एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो ने उनकी वेरना कार को सामने से टक्कर मार दी। 7-8 लड़के स्कॉर्पियो से उतरे और बंदूक की नोंक पर जबरन कार में बैठाने लगे।
बदमाशों ने वैभव और देवांश को पकड़ लिया। दोस्त आशीष और मानवेंद्र वहां से भाग गए। बदमाशों ने वैभव और उसके दोस्त देवांश के चेहरे को शर्ट से ढक दिया। स्कॉर्पियो कार से उतरकर दोनों को स्विफ्ट कार में बैठा लिया। दोनों को बेल्ट से मारते हुए पकड़ लिया। मारपीट कर चांदी की चेन व पांच हजार रुपए लूट लिए।
उसे हरमाड़ा ले जाकर दोबारा पीटा। बदमाशों ने पिस्टल लगाकर किसी को न बताने की धमकी दी। कहा- पुलिस या परिजनों को बताया तो नदी में फेंक देने की धमकी दी। इसके बाद बदमाश उन्हें छोड़कर भाग गए। अपहरण की सूचना पर तलाश कर रही पुलिस दोनों को पीसीआर से थाने ले आई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।