Aapka Rajasthan

Jaipur में आज खड़गे जारी करेंगे कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र

 
आज खड़गे जारी करेंगे कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र

जयपुर न्यूज़ डेस्क विधानसभा चुनावों की वोटिंग से चार दिन पहले आज कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र जारी होने जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 10 बजे घोषणा पत्र जारी करेंगे।कांग्रेस के घोषणा पत्र में सात गारंटियों की तरह ही कई लोकलुभावन घोषणाओं काे शामिल किया है। किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल खरीद का कानून बनाने का वादा घोषणा पत्र में शामिल किया है।किसान एक बड़ा वोट बैंक है, इस बड़े वर्ग को अपने पक्ष में करने के लिहाज से इसे काफी अहम माना जा रहा है। किसान संगठन लंबे समय से एमएसपी पर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं।किसान आंदोलन के समय भी यह मांग प्रमुखता से उठाई गई थी। कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में एमएसपी पर कानून का वादा करके इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाना चाहती है, यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर उठता रहा है।

हर वर्ग के लिए घोषणाओं की भरमार, 400 रुपए में गैस सिलेंडर का वादा

कांग्रेस घोषणा पत्र में हर वर्ग से चुनावी वादे किए गए हैं। गैस सिलेंडर 400 रुपए में देने और इस योजना का दायरा बढ़ाने का वादा किया है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ाने और इसे 25 लाख से आगे बढ़ाने का वादा घोषणा पत्र में शामिल किया है।ओल्ड पेंशन स्कीम को आगे भी जारी रखने के लिए अलग से कानून बनाने का वादा किया है। सात गारंटियों में भी यह वादा शामिल है। युवाओं को लाखों नौकरियां देने, बेरोजगारी भत्ता बढ़ाने का वादा किया गया है। सामाजिक सुरक्षा को और मजबूत करने का वादा किया गया है, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का दायरा बढ़ाने का वादा किया है।2018 के घोषणा पत्र में किसानों से जुड़े 27 वादे किए गए थे जिनमें पहला वादा सरकार बनने के 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी का था। इसी तरह पशुपालन से जुड़े 16 वादे किए गए थे। कांग्रेस नेता चुनाव घोषणा पत्र के 90 फीसदी से ज्यादा वादे पूरा करने का दावा करते रहे हैं।बीजेपी किसान कर्ज माफी को लेकर हर बार सरकार को घेरती रही है। कॉमर्शियल बैंकों से कर्ज लेने वाले किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ था। कॉमर्शियल बैंकों से कर्ज लेने वाले किसानों की कर्ज माफी के लिए गहलोत सरकार ने केंद्र सरकार को वन टाइम सेटलमेंट का प्रस्ताव दिया था।एकजुटता का मैसेज देने सभी वरिष्ठ नेता रहेंगेघोषणा पत्र जारी करने के मौके पर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीडब्ल्यूसी सदस्य सचिन पायलट और सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। एकजुटता दिखाने के हिसाब से सभी वरिष्ठ नेताओं को जुटने को कहा गया है।