Aapka Rajasthan

Jaipur भाव सुरताल उत्सव में कलाकारों द्वारा दी गयी कथक और तबला प्रस्तुति रही खास

 
Jaipur भाव सुरताल उत्सव में कलाकारों द्वारा दी गयी कथक और तबला प्रस्तुति रही खास

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में भाव सुरताल संस्था की ओर से दो दिवसीय स्वर भाव उत्सव-२०२४ का आयोजन किया गया। जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में भाव सुरताल संस्था की ओर से दो दिवसीय स्वर भाव उत्सव-२०२४ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन डॉ अंकित पारीक व डॉ. तरुणा जांगिड ने मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का की शुरुआत की। इसी के क्रम में गणेश वंदना के बाद इशांत सक्सेना ने एकल तबला वादन व मिष्ठी सिंह ने एकल कथक नृत्य प्रस्तुत किया। दूसरे दिन सितार हारमोनियम जुगलबंदी हुई, जिसे खूब सराहना मिली।

किशोर वर्ग की तकला कचहरी प्रस्तुत हुई, जिसने श्रोताओं का मन मोह लिया।
राग भूपाली में गायन व बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग की तकला कचहरी प्रस्तुत हुई, जिसने श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में 'जल नृत्य नाटिका 'का मंचन किया गया, जिसका उद्देश्य 'जल-बचाना' का संदेश देना था। भाव सुर ताल संस्था के निदेशक डॉ. अंकित पारीक व डॉ तरुणा जांगिड ने स्टूडेंट्स को प्रशस्ति-पत्र देकर सभी सम्मानित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में शास्त्रीय संगीत को बढावा देना था।