Jaipur में करणी सेना सर्व समाज के साथ निकालेगी भगवा रैली
Jan 10, 2025, 13:00 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क, राष्ट्रीय करणी सेना की ओर से शनिवार को सर्व समाज के साथ भगवा रैली निकाली जाएगी। गुरुवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह एवं पदाधिकारी जया परमार, लक्ष्मी तंवर, तेज कंवर ने प्रेसवार्ता में सर्व समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दू सनातन धर्म पर सर्व समाज को लेकर रैली निकाली जाएगी।
11 जनवरी को प्रातः 11 बजे भवानी निकेतन से प्रधान कार्यालय चित्रकूट स्टेडियम तक विशाल सर्वसमाज भगवा वाहन रैली निकाली जाएगी। जिसमें नारी शक्ति संगठन व हिन्दू समाज के सभी वर्गों के संगठन प्रमुखता से हिस्सा लेंगे। जिसमें सभी समाज संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। हमारा उद्देश्य सर्व समाज को साथ लेकर हिन्दू एकता कायम करना। राष्ट्रीय करणी सेना हिन्दू धर्म पर कार्य करेगी।