Aapka Rajasthan

Jaipur कन्हैया कुमार बोले- योजनाओं को रेवड़ियां बताना गलत

 
कन्हैया कुमार बोले- योजनाओं को रेवड़ियां बताना गलत

जयपुर न्यूज़ डेस्क चौधरी कुमार सोमवार को जयपुर। राजस्थान कांग्रेस कमेटी के इंदिरा गांधी भवन में उन्होंने कहा- राजस्थान ने देश में नंबर वन बनने का मौका नहीं खोया है. डॉक्टर सरकार की परिभाषा की चर्चा पूरे देश में हो रही है. राजस्थान के सीएम यूके की जनकल्याणकारी योजनाओं की गूंज देश के बाहर भी हो रही है. जनता का पैसा जनता के लिए है. बीजेपी वाले इन प्रभावों को रेवड़िया बता रहे हैं. परिभाषा सुनाना गलत है. भाजपा केवल एक संपत्ति, जाति, वर्ण, वर्ग और धर्म के नाम पर राक्षस बन गई है।मित्रा कुमार ने कहा- मेरा संगठन आपका नहीं बनायेगा क्योंकि आप काम की बात कर रहे हैं. आप देश के हैं. वृद्धावस्था पेंशन भुगतान पर कार्य करें. राजस्थान में एक बार फिर बीजेपी ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है. वे भारत माता की जय कहकर अडानी का गुणगान कर रहे हैं.

उन्होंने कहा- केंद्र सरकार जातीय स्थिरता क्यों सुनिश्चित नहीं कर रही है? जातिगत अस्थिरता में क्या है? हम ये नहीं कह रहे कि किसी की रात छीन कर किसी और को दे दो। हम कह रहे हैं कि सभी पार्टियों को उनका हक मिलना चाहिए.' यहां तक कि जब हम किसी शादी में खाना खाते हैं तो अपने दोस्तों की गिनती करके ही खाना बनाते हैं.मित्रा कुमार ने राजस्थान कांग्रेस कमेटी इंदिरा गांधी भवन में मीडिया से बात की.राजस्थान की जनता कांग्रेस की योजना से खुशउन्होंने कहा- इस बार राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट हो रही है. राजस्थान की जनता ने इस बार ये निर्णय लिया. पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी। बीजेपी वाले भी कह रहे हैं कि हमें सीएम साहब से कोई दिक्कत नहीं है. भाजपाई भी चिरजीवी योजना की सराहना कर रहे हैं। डेमोक्रेट्स की 7 सचिवालय योजना से राजस्थान की जनता बेहद खुश है. राजस्थान में सरकार के खिलाफ कोई नामांकन नहीं.