Aapka Rajasthan

कलयुगी माँ ने मासूम बच्चे को कचरे में फेंका, नहीं पसीजा दिल, जानें मामला

 
कलयुगी माँ ने मासूम बच्चे को कचरे में फेंका, नहीं पसीजा दिल, जानें मामला 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, कहते हैं बच्चे के लिए मां ही सब कुछ होती है। लेकिन तब आप क्या कहेंगे जब एक मां इतनी बेरहम हो जाए कि पैदा होते ही बच्चे को कचड़े में फेंक आए। जी हां, यह सच्ची घटना जयपुर की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है। कहते हैं मां कभी अपने बच्चे को तकलीफ में देख ही नहीं पाती, लेकिन एक बेरहम मां ने ममता की सारे हदें पार कर दी। कचड़े के ढेर से रोता हुआ नवजात मिलने के बाद मां की तलाश की जा रही है। संसार चन्द्र रोड से बड़ी मस्जिद की ओर जाने वाले मार्ग पर एक नवजात कपड़े में लिपटी मिली। बच्ची रोने लगी तो राहगीरों की नजर पड़ी। फिलहाल बच्चे को जेके लोन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

सूचना पर जयपुर के जालूपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को जेके लोन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे सड़क किनारे कचरे के ढेर में कोई बच्ची को कपड़े में लपेटकर पटक गया। बच्ची का जन्म कुछ घंटे पहले ही होना बताया जा रहा है। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व क्षेत्र में रहने वाली गभर्वती महिलाओं के संबंध में जानकारी जुटा रही है। बच्ची के परिजन की तलाश में आस-पास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।