Jodhpur में पुरानी रंजिश में हुआ जोधपुर फायरिंग कांड, दुबई में बैठे छात्र नेता ने रची थी हमले की साजिश

जोधपुर के बीजेएस इलाके में कल हुई फायरिंग की घटना को लेकर नई जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। आरोप है कि दुबई में बैठे एक छात्र नेता के इशारे पर युवक की गोली मारकर हत्या की गई। गोली घायल युवक की रीढ़ की हड्डी में लगी है, जिसे सर्जरी के जरिए निकाला जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीजेएस कॉलोनी निवासी दिगंबर सिंह को सोमवार रात पावटा सी रोड स्थित हनुमान गार्डन के सामने गोली मार दी गई। बदमाशों ने उनकी कार रोकी और उन पर गोली चला दी, जो उनके कंधे से होते हुए रीढ़ की हड्डी में जा लगी। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दोनों अपराधी घटना के बाद भागते हुए दिखाई दिए।
सूचना मिलते ही महामंदिर थाना पुलिस के अधिकारी और एसीपी हेमंत कलाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मंगलवार को पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया और गोलीबारी करने वाले बदमाशों की पहचान कर उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। पूछताछ के दौरान पता चला कि छात्र नेता जेठू सिंह ने करीब एक महीने पहले दुबई जाने से पहले ही पूरे हमले की योजना बना ली थी। दुबई में रहते हुए भी वह लगातार अपराधियों के संपर्क में था और उसके इशारे पर गोलीबारी की जा रही थी।
बताया जा रहा है कि 20 अगस्त को रातानाडा भाटी चौराहे के पास हॉस्टल नंबर तीन में छात्र नेता जेठू सिंह पर हमला हुआ था। इस मामले में ओम सिंह मुंजसर, दिगंबर सिंह व अन्य आरोपियों ने उसे लोहे की पाइप से बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने इस हमले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया।
कुछ दिन पहले ही दिगम्बर सिंह जेल से रिहा हुआ था और जेठू सिंह के साथी उस पर नजर रख रहे थे। सोमवार रात को इन लोगों ने मौका देखकर उस पर गोलियां चला दीं। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है और मुख्य आरोपी तथा अन्य दोषियों की तलाश जारी है।