Aapka Rajasthan

सीजफायर के बाद जोधपुर समेत राजस्थान के ये एयरपोर्ट फिर हुए शुरू, राज्य के इस जिले में बम मिलने से हड़कंप

सीजफायर के बाद जोधपुर समेत राजस्थान के ये एयरपोर्ट फिर हुए शुरू, राज्य के इस जिले में बम मिलने से हड़कंप
 
सीजफायर के बाद जोधपुर समेत राजस्थान के ये एयरपोर्ट फिर हुए शुरू, राज्य के इस जिले में बम मिलने से हड़कंप

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव के बीच सोमवार दोपहर जैसलमेर से करीब 10 किलोमीटर दूर बम मिला। इसकी सूचना तुरंत सेना को दी गई। सेना के जवानों ने इसे निष्क्रिय कर दिया।

कलेक्टर डॉ. मंजू ने श्रीगंगानगर और इसके चार उपखंडों की सीमा से सटे तीन किलोमीटर क्षेत्र के लिए कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसके तहत शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक इस प्रतिबंधित क्षेत्र में न तो कोई आ सकेगा और न ही बाहर जा सकेगा। वाहनों की टॉर्च और हेडलाइट के इस्तेमाल पर भी रोक है।

जैसलमेर के रामगढ़ से तनोट बॉर्डर तक दोपहर 3 बजे के बाद सभी (स्थानीय लोगों को छोड़कर) के सड़क पर जाने पर रोक लगा दी गई है। बीएसएफ ने बैरिकेड्स लगाकर चेकिंग शुरू कर दी है।जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) स्टेडियम को एक बार फिर बम की धमकी मिली है। यह धमकी सोमवार को स्पोर्ट्स काउंसिल के आधिकारिक ईमेल पर ईमेल भेजकर दी गई है।जोधपुर, किशनगढ़ (अजमेर), बीकानेर एयरपोर्ट को तत्काल प्रभाव से चालू कर दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि यात्री उड़ानों की स्थिति के बारे में संबंधित एयरलाइंस से जानकारी ली जाए।

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों (बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर) में रविवार रात को ब्लैकआउट के बाद सोमवार सुबह सड़कों पर चहल-पहल दिख रही है। एहतियात के तौर पर जोधपुर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, बीकानेर समेत सीमावर्ती जिलों में आज (सोमवार) स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद हैं। जोधपुर में तो परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।