Aapka Rajasthan

Jaipur विला से 45 लाख रुपए के आभूषण चोरी, केस दर्ज

 
Jaipur विला से 45 लाख रुपए के आभूषण चोरी, केस दर्ज 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर के विला से 45 लाख रुपए के गहने चोरी का मामला सामने आया है। अकस्मात कारण के चलते परिवार दिल्ली गया हुआ था। मेन गेट का लॉक तोड़कर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बिंदायका थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए है। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है। ASI राजेन्द्र सिंह ने बताया कि अक्षत मिडोज सिरसी रोड स्थित प्रकाश भरुटिंया (59) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि वह अपने विला में पत्नी के साथ रहते है। 9 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे अकस्मात कारण से पति-पत्नी दोनों दिल्ली चले गए। शनिवार देर रात चोरों ने सूने विला को निशाना बनाया। मेन गेट का लॉक तोड़कर बदमाश विला में अंदर घुसे।

बिंदायका इलाके में सूने विला का लॉक तोड़कर बदमाश 45 लाख रुपए के गहने चोरी कर ले गए। - Dainik Bhaskar

बैडरुम में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर करीब 45 लाख रुपए कीमत के गहने और 20 हजार रुपए कैश चोरी कर ले गए। रविवार सुबह नौकरानी शोभा ने लॉक टूटे देखकर ऑनर को कॉल कर बताया। शाम करीब 6:30 बजे घर लौटे दंपती ने बिंदायका थाने में चोरी की शिकायत की। पुलिस ने सूचना पर FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए।