Aapka Rajasthan

किरोड़ी मीणा के आरोपों पर जवाहर सिंह बेढ़म का करारा जवाब, वीडियो में देखें और भी बड़ी खबरें

 
किरोड़ी मीणा के आरोपों पर जवाहर सिंह बेढ़म का करारा जवाब, वीडियो में देखें और भी बड़ी खबरें 

जयपुर न्यूज़ डेस्क,  गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों और मुख्यमंत्री के विधानसभा में जवाब नहीं देने के मुद्दे पर कहा- मैंने दे दिया न जवाब, इतना बड़ा इश्यू नहीं था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जवाब दें। भाजपा सरकार में किसी मंत्री-विधायक के फोन टैप नहीं होते। फोन गुंडे-बदमाशों के टैप होते हैं  विजय बैंसला के गुर्जर समाज का एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं होने के सवाल पर बेढ़म ने कहा- जहां जिस चीज की डिमांड करते हैं, वह दे रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल के बाद लोग जवाहर बेढ़म का नाम लेते हैं कि नहीं, इतना काफी है ।


डॉ. किरोड़ी का वीडियो है, जिसमें वे खुलकर कह रहे हैं कि उनके फोन टैप हो रहे हैं। कुछ दिन पहले कहा कि सरकार में अपमान हो रहा है। उनके दर्द की वजह क्या है?

बेढ़म : मैंने वो वीडियो देखा नहीं है। जो अखबार में पढ़ा, उसमें उनकी मंशा साफ झलकती है कि कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है। कांग्रेस के समय पर उनके फोन टैप किए जाते थे। जब किरोड़ीलालजी से पूछा गया तो उन्होंने टिप्पणी करने से मना कर दिया था।विपक्ष के लोगों ने निराधार बातों को मुद्दा बनाया, क्योंकि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को बोलना था। कांग्रेस के नेताओं ने दलित वर्ग से आने वाले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को बोलने से रोकने का षड्यंत्र किया। जूली बोलते तो उनका कद बढ़ता।

मुख्यमंत्री ने दो घंटे जवाब देकर आठ करोड़ जनता के लिए विजन साफ किया।

जानकार कह रहे हैं कि सीएम जवाब में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष पर बार-बार पलटवार ही करते रहे, जबकि विजन पेश करने पर ज्यादा फोकस करना था?

बेढ़म : सामने जब कोई नाटक चल रहा हो, उस नाटक के फेल किरदारों को नसीहत देने के लिए टोका जाता है। सदन में विपक्षी कांग्रेस ने एक फेलियर नाटक का प्रदर्शन किया। उस नाटक के फेल किरदार थे डोटासरा और जूली।उनको एहसास कराने की कोशिश की थी कि राजस्थान की जनता आपको देख रही है। आपका यह जो नाटक का मंचन है, यह राजस्थान के हित में नहीं है। आपका राजनीतिक जीवन सुरक्षित नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रात के अंधेरे में चुपचाप जो मिलने आते हैं, करप्शन किया है उनको भी नहीं बख्शा नहीं जाएगा। रात के अंधेरे में कौन नेता मिलने आते हैं? क्या आगे एक्शन होगा?

बेढ़म : पिछली सरकार के दौरान अशोक गहलोत ने बिरला ऑडिटोरियम में शिक्षकों के कार्यक्रम में तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में पूछा था कि ट्रांसफर में पैसे तो नहीं देने पड़ते? सीट से खड़े होकर टीचर्स ने हाथ खड़े किए थे कि हमें लूटा जा रहा है। फिर पता नहीं किस मुंह से डोटासरा सदन में आकर ईमानदारी की बात करते हैं?आरपीएससी का क्या हाल हुआ, सबके सामने है। इनको जनता ने पग-पग पर आइना दिखाया है। उप चुनाव हुए। हमें एक से 5 पर पहुंचा दिया। कांग्रेस एक सीट पर सिमट कर रह गई। यह हमारे काम का मूल्यांकन है। हमारा मूल्यांकन जनता ने किया है। उपचुनाव परिणाम इस पर मुहर लगा दी है। भाजपा की सरकार विकास की दृष्टि से राजस्थान को पहले स्थान पर लाने के लिए काम कर रही है।

कांग्रेस राज में फोन टैप होते थे तो सवा साल सरकार बने हो गए, आपने फोन टैप के किरदारों को जेल क्यों नहीं भेजा? कार्रवाई करने से कौन रोक रहा है?

बेढ़म : ये तो अपने आप एक्सपोज हो रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने दिल्ली में जाकर कह दिया कि मेरे से अशोक गहलोत फोन टैप करवाते थे। लोकेश हमारा आदमी तो है नहीं। वो तो गहलोतजी का ओएसडी था।उनके कारनामे तो उनके ही लोग खोल रहे हैं। जनता सबको देख रही है। हमको जनता ने विकास के लिए चुना है। हम राजस्थान को नंबर वन स्टेट बनाने के लिए काम कर रहे हैं।


मुख्यमंत्री ने इशारा किया था कि रात के अंधेरे में चुपचाप मिलने आने वालों को मैं छोड़ने वाला नहीं हूं। इसका मतलब अब आगे नेताओं पर कार्रवाई होगी?

बेढ़म : पद ग्रहण किया तभी मुख्यमंत्री ने कहा था कि भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त राजस्थान बनाने के लिए काम करेंगे। जो अपराध करने की कोशिश करेगा चाहे कितना भी बड़ा हो, किसी दल का हो, किसी जाति-समाज का हो, सलाखों के पीछे होगा। वो हम कर रहे हैं।

कुछ दिन पहले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे और बीजेपी नेता विजय बैंसला ने सरकार में गुर्जर समाज का एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं होने पर दर्द जाहिर किया। 5% आरक्षण का लाभ नहीं मिलने की बात भी उठाई। आप गुर्जर समाज से एकमात्र राज्य मंत्री है। आपको लगता है अब आपका प्रमोशन होना चाहिए?

बेढ़म : भाजपा में आम जनता के उत्थान के लिए काम किया जाता है। क्या उन्हें ये दिखाई नहीं दे रहा कि हर तीसरे दिन मुख्यमंत्री गुर्जर समाज की मीटिंग में जाकर कहते हैं कि इस समाज के संस्कार से पला बढ़ा हूं।सब कुछ कर रहा हूं।अकेले गुर्जर समाज ही नहीं, राजस्थान के किसी जाति-समाज का मामला हो, सबको साथ लेकर राजस्थान को विकास के दृष्टि से प्रथम पायदान पर पहुंचाने के लिए सीएम काम कर रहे हैं।

 

क्या आप गारंटी दे सकते हैं कि विजय बैंसला ने जो बातें कहीं, मुद्दे उठाए, आगे आने वाले दिनों में ठीक होंगी?

बेढ़म : राजस्थान सरकार सभी मोर्चों पर शानदार तरीके से कम कर रही है। अवैध खनन से लेकर महिला अपराध, पेपर लीक माफिया के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। अपराध मिटाने के लिए ठोस काम कर रहे हैं। हमारा साफ विजन है कि ट्रांसफर-पोस्टिंग में पारदर्शिता से काम किया जाए।

 कांग्रेस के नेता तो आरोप लगा रहे हैं कि मुख्यमंत्री और आपका गृह जिला भरतपुर अपराध में टॉप पर है। आप दोनों मिलकर अपने गृह जिले तक में अपराध कंट्रोल नहीं कर पा रहे। आपने कोई एक्शन प्लान बनाया है?

बेढ़म : हमारी सरकार बनने के बाद अपराधों में कमी आई है। अपराध का ग्राफ नीचे गया। वह इसलिए है, क्योंकि हमने अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस का मनोबल मजबूत किया है। पुलिस का इकबाल मजबूत किया है। उस इलाके में अपराध कंट्रोल हुआ है, वरना मेवात में कांग्रेस राज में हर तीसरे दिन पुलिस पिटती थी। कांग्रेस के नेता अपराधियों पर अपना हाथ रखते थे।आज पुलिस का मनोबल ऊंचा हुआ है। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। संगीन अपराध में कमी आई है। महिला अपराध, साइबर क्राइम में कमी आई है। गो तस्करी और गोकशी में कमी आई है।