Aapka Rajasthan

Jaipur के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ नहीं रहे जेके लोन हॉस्पिटल जयपुर के अधीक्षक डॉक्टर आर.के. गुप्ता का निधन

 
;

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में जेके लॉन हॉस्पिटल के सुप्रिडेंट और जाने-माने शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. गुप्ता का देर रात निधन हो गया। ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद डॉक्टर गुप्ता पिछले डेढ़ माह से सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जरी आईसीयू में भर्ती थे। डॉक्टर गुप्ता के निधन पर हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

एसएमएस हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक डॉक्टर गुप्ता को 2 फरवरी की रात को ब्रेन स्ट्रोक आया था। इसके बाद उनके परिजन उनको लेकर एसएमएस आए थे। यहां आने पर न्यूरोसर्जरी डिपार्टमेंट के डॉक्टरों की टीम ने उनके दो ऑपरेशन भी किए थे। इसके बाद वे कोमा में चले गए थे। लंबे समय तक इलाज के बाद भी डॉक्टर गुप्ता को होश नहीं आया था। पिछले कुछ दिनों पहले ही उनको न्यूरोसर्जरी आईसीयू से जनरल मेडिकस आईसीयू में शिफ्ट किया था। लंबे इलाज और डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बाद भी डॉक्टर गुप्ता को होश नहीं आया। डॉक्टरों के मुताबिक वे कल देर शाम ब्रेन डेड हो गए थे। इसके बाद उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी गई।

आपको बता दें कि डॉक्टर गुप्ता को राज्य सरकार ने पिछले साल 30 सितम्बर को जयपुर के जेके लॉन हॉस्पिटल का सुप्रीडेंट बनाया था। डॉ. गुप्ता सीनियर शिशु रोग विशेषज्ञ होने के साथ ही बच्चों की पेट (गेस्ट्रो) संबंधि बीमारियों का भी ट्रीटमेंट करते थे। इसके अलावा वे एसएमएस मेडिकल कॉलेज में पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में सीनियर प्रोफेसर भी थे।