Jaipur में 11 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने मारा छापा, मचा हड़कंप
May 16, 2024, 14:00 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में 11 जगहों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की है. खबर के मुताबिक ARL, अक्षत समेत 11 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. जयपुर के एआरएल ग्रुप के बिंदायका और बगरू स्थित फैक्ट्री और गोदाम पर छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा अक्षत समूह के भी कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. गौरतलब है कि, अक्षत ग्रुप का रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार है. वहीं अंकूर समूह से नालीदार सीमेंट, छत और पाइप के निर्माण का बडा कारोबार किया जाता है. इन समूहों के करीब 11 आवास कार्यालयों में सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं कंपनी से जुड़े नंदकिशोर जैन,सुनील जैन,अंकित जैन,अक्षत जैन, पदमचंद जैन,जुगल भनोट पर सर्च कार्रवाई जारी है.
