जयपुर, पानी की समस्या, एकजुट होकर जलदाय विभाग पहुंची महिलाएं

जयपुर न्यूज़ डेस्क , शहर की पिलानी रोड के वार्ड 27 में पटवार घर के पास एक दर्जन से अधिक घरों में चार माह से पानी की समस्या से परेशान महिलाएं शुक्रवार को जलदाय विभाग जा पहुंची।संबंधित क्षेत्र की कमला, सुधा, मधु, मीनू, सुमन, सरोज मंजू, पुष्पा, गीता एवं अन्य महिलाओं ने बार-बार अवगत करवाने पर भी समस्या का स्थाई समाधान नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए जलदायकर्मियों को कार्यालय में ही धरना देकर बैठने की चेतावनी दी। जिसके बाद मातहत कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे जेईएन आदित्य मिश्रा ने पटवार घर की गली के नुक्कड़ पर पाइप लाइन और वाल चैक करवाया। इस दौरान वहां पहुंचे पार्षद निरंजनलाल सैनी व देवेन्द्र सैनी ने जेईएन को समस्या की जानकारी देकर समस्या का समाधान करवाने की मांग की। पार्षदों ने जेईएन को बताया कि समस्या प्रभावित क्षेत्र में पाइप लाइन का लेवल नहीं होने और वॉल पूरा नहीं खुलने के कारण घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही।