Jaipur महिलाओं ने मोम से तैयार किए मिठाई के आकार के दीये
जयपुर न्यूज़ डेस्क , जयपुर दीपोत्सव की अगले सप्ताह से शुरुआत होगी। इसके चलते शहरवासी पर्व की खरीदारी में व्यस्त हैं। इनोवेशन के दौर में दिवाली फेस्टिवल पर बाजारों में नई-नई चीजें देखने को मिल रही है। पारंपरिक मिठाई के साथ इस बार दिवाली के लिए बाजार में खास तौर पर मिठाई वाले दीये भी आए हैं। शहर की कुछ महिलाओं ने ही मोम को काजू कतली, मोदक, लड्डू व इमरती सहित अन्य मिठाइयों का आकार देकर दीये तैयार किए हैं। इन दीयों को जलाने पर महक भी आएगी।
श्याम नगर सोडाला निवासी उषा अग्रवाल ने बताया कि कई माह पहले से दीये बनाने की शुरुआत कर दी थी। उनके साथ पांच से छह महिलाएं इस कार्य में जुटी हैं। जयपुर सहित दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में ऑर्डर भी मिले हैं। दीपावली पर घरों और प्रतिष्ठान में उजास (रोशनी) के साथ ही डेकोरेशन में भी इनका इस्तेमाल होगा। ये दीये तीन से पांच घंटे तक जलने के साथ ही अलग-अलग खुशबू से घर को भी महकाएंगे। ये सेहत के लिए भी हानिकारक नहीं हैं।वैशाली नगर निवासी शिल्पी सिंह ने बताया कि उन्हें कई जगह से ऑर्डर भी मिला है। साथ ही ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी इन्हें बेचा जा रहा है।