Jaipur शादी का झांसा देकर महिला से तीन साल तक दुष्कर्म, केस दर्ज
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में एक एक युवती को शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है। इधर, मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है।मामला जवाहर सर्किल थाने का है। आरोपी युवक मनीष ने जब शादी से मना किया तो युवती थाने पहुंची। वहीं आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने टीम बनाकर तलाशी शुरू कर दी है।
तीन साल पहले हुई थी दोस्ती
पीड़िता का आरोप है- आरोपी से उसकी तीन साल पहले मुलाकात हुई थी। इसके बाद आरोपी ने उस से शादी करने की बात कही। इस बीच दोनों के बीच बातचीत भी शुरू हो गई। जवाहर सर्किल थाना सीआई विनोद सांखला ने बताया कि पीड़िता की शिकायत आने पर एफआईआर दर्ज की गई है। युवक मनीष कुमार के खिलाफ पीड़िता ने शिकायत में बताया कि दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदल गई।आरोपी ने इसका फायदा उठाकर उसके साथ कई बार रिलेशन बनाए। कुछ दिनों पहले पीड़िता ने आरोपी मनीष को शादी करने का कहा तो उसने साफ इनकार कर दिया। इस पर पीड़ित ने जवाहर सर्किल थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता का मेडिकल करा दिया गया हैं जिस के बाद पीडि़ता के कोर्ट के सामने बनाया दर्ज किए जाएंगे। आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना अधिकारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है।