Jaipur सब्जी लेने बाजार गयी महिला, पीछे से घर में चोरी
May 15, 2024, 12:30 IST

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर जटवाड़ा बांसखोह ग्राम पंचायत के बड़ा कुआं स्थित श्याम कॉलोनी में मंगलवार शाम एक मकान से चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए। चोरी की शिकायत के बाद बांसखोह चौकी पुलिसकर्मियों ने मौका मुआयना किया। चोरों की तलाश जारी कर दी। पीड़ित गणपति पुत्र शंकर लाल जांगिड़ ने बताया कि मेरी पत्नी शाम के समय घर के ताला लगाकर बाजार में सब्जी लाने गई थी।
उस दौरान घर पर कोई नहीं था। पीछे से चोरों ने घर का और अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी में रखे गले का मंगलसूत्र, टीका और नथ, चांदी की पाइजेब, अंगूठी, चेन दो, चांदी की लक्ष्मी जी की मूर्ति 30 हजार की नकदी चोरी कर ली। गौरतलब है कि 20 दिन पूर्व इसी कॉलोनी में मुकेश पटेल का एक लाख अस्सी हजार का ऑटोपेड चोरी हो गया था। जटवाड़ा | चोरी करने के बाद खुला पड़ी अलमारी और संदूक।