Aapka Rajasthan

Jaipur गाली-गलौज को लेकर पड़ोसी ने महिला पर किया जानलेवा हमला, वीडियो में देखें बीसलपुर बांध का निर्माण

 
Jaipur गाली-गलौज को लेकर पड़ोसी ने महिला पर किया जानलेवा हमला, वीडियो में देखें बीसलपुर बांध का निर्माण

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में एक पड़ोसी के महिला पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। गाली-गलौज पर पति-पत्नी का पड़ोसी हमलावर से झगड़ा हुआ था। गुस्साए पड़ोसी ने धारदार हथियार से महिला पर हमला कर दिया। धारदार हथियार से किए वार से महिला के कटे हाथ में 12 टांके आए है। शिवदासपुरा थाने में घायल महिला ने FIR दर्ज करवाई है।हेड कॉन्स्टेबल सुरेश सिंह ने बताया- शिवदासपुरा के स्वपनिल अपार्टमेंट मथुरावाला में रहने वाले रजनी शर्मा (34) पर धारदार हथियार से हमला हुआ। वह अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित फ्लैट में परिवार के साथ रहती है। शुक्रवार रात को अपार्टमेंट मैनेजमेंट ने मेंटेनेंस जमा नहीं कराने वालों के फ्लैट की लाइट काट दी थी। अपार्टमैंट में रहने वाले लोगों में लाइट काटने की बात को लेकर विवाद चल रहा था।रजनी शर्मा ने बताया- मैनेजमेंट के लोगों के पूछने पर उन्होंने कहा- जिन्होंने मेंटेनेंस जमा नहीं कराया, उनकी लाइट चालू नहीं करें या फिर उनका भी मेंटेनेंस का पैसा लौटाया जाए।

झगड़े कर धारदार हथियार से किया हमला

अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की आपसी बातचीत के दौरान थर्ड फ्लोर पर रहने वाले रामसहाय ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। गाली-गलौज से मना करने पर आरोपी पड़ोसी रामसहाय ने अपने घर से धारदार हथियार निकालकर रजनी पर हमला कर दिया। धारदार हथियार से सिर पर मारने के दौरान रजनी ने खुद को बचाने के लिए अपना हाथ ऊपर कर दिया। धारदार हथियार लगते ही हाथ बुरी तरह से कट गया।

लहूलुहान हालत में रजनी नीचे जमीन पर गिर गई। खून से लथपथ हालत में देखकर आरोपी पड़ोसी वहां से भाग निकला। घायल रजनी को परिवारवालों ने आस-पड़ोसियों की मदद से तुरंत प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। हाथ में गहरा घाव होने के चलते 12 टांके आए है। डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद रजनी को छुट्टी दे दी।