Aapka Rajasthan

Jaipur महिला एडवोकेट से लूट, झपट्टा मारकर तोड़ ले गया चेन

 
जयपुर में महिला एडवोकेट से लूट, झपट्टा मारकर तोड़ ले गया चेन

जयपुर न्यूज़ डेस्क  महिला एडवोकेट से लूट का मामला सामने आया है। पीछा कर बदमाश ने स्कूटी सवार महिला एडवोकेट पर हमला किया। झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन तोड़कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गया। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई, बाइक सवार लुटेरे का सुराग नहीं लगा।पुलिस ने बताया- लूट की वारदात सेक्टर-1 विद्याधर नगर निवासी एडवोकेट ऋचा शर्मा (37) के साथ हुई। गुरुवार दोपहर वह स्कूटी से घर लौट रही थी। विद्याधर नगर से नाडी का फाटक आते समय एहसास हुआ कि एक बाइक सवार उनका पीछा कर रहा है।नाडी का फाटक पहुंचते ही बदमाश ने धारदार हथियार से हमला किया। झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन तोड़ ली। शोर मचाकर चिल्लाने पर बदमाश तेजी से बाइक लेकर फरार हो गया। मुरलीपुरा थाना पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगालने के साथ बाइक सवार लुटेरे की तलाश कर रही है।