Aapka Rajasthan

Jaipur अब आशीष की मौत और राहुल के लापता होने की जांच एसआईटी करेगी

 
Jaipur अब आशीष की मौत और राहुल के लापता होने की जांच एसआईटी करेगी

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  शास्त्री नगर इलाके में 4 दिन पहले नाहरगढ़ पहाड़ी पर गए दो लापता होने के संबंध में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया। इस संबंध में एडिशनल कमिश्नर क्राइम कैलाश बिश्नोई ने आदेश जारी कर डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी के नेतृत्व में 18 पुलिसकर्मियों की एसआईटी का गठन किया है। जिसमें एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह, एसीपी भोपाल सिंह भाटी, अनूप सिंह, चन्द्र प्रकाश, इंस्पेक्टर भवानी सिंह, दलबीर सिंह, कैलाश चन्द्र, ईश्वर चंद, देवेन्द्र प्रताप वर्मा, राकेश ख्यालिया, धर्म सिंह, एसआई राजेश कुमार, भंवर सिंह, एएसआई प्रकाश चन्द, कांस्टेबल, कुलदीप, कालूराम, रोहिताश कुमार व राकेश कुमार को शामिल किया है।

ये एसआईटी अभी तक लापता चल रहे राहुल की तलाश के लिए प्लानिंग, मृतक आशीष की मौत के संबंध में गहन अनुसंधान जैसे दोनों भाइयों की कॉल डिटेल व सीडीआर का एनालिसिस करेंगे। इस एसआईटी के लिए एडिशनल डीसीपी संगठित अपराध, एडिशनल डीसीपी पुलिस लाइन और नॉर्थ व वेस्ट जिले की एएचटीयू शाखा को निर्देश दिए गए है। एसआईटी रोजाना एसआईटी अनुसंधान की प्रगति रिपोर्ट देगी। इधर परिजनों ने बुधवार को आशीष शर्मा के शव पोस्टमार्टम करवा लिया। अभी तक शव एमएमएस के मुर्दाघर में रखवा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

परिजनों को कुछ लोगों पर संदेह
राहुल व आशीष के परिजनों ने कुछ लोगों पर शक भी जताया है। ऐसे में एसआईटी उन सभी लोगों की भूमिका की जांच करेगी। इसके अलावा जिस फाइनेंस कंपनी में दोनों भाई जॉब करते थे। वहां के कर्मचारियों और उनके जॉब के संबंध में विस्तार से अनुसंधान किया जाएगा। इसके अलावा दोनों भाइयों के नंबरों की कॉल डिटेल व सीडीआर का एनालिसिस किया जाएगा। इस संबंध दोनों भाईयों की गुमशुदगी शास्त्री नगर थाना व आशीष का शव मिलने के बाद मृग रिपोर्ट भट्टा बस्ती थाने में दर्ज है। 3 दिन की सर्च के बाद भी राहुल का सुराग नहीं लगा।