Jaipur प्रदेश में 883 आयुर्वेद-नर्स कंपाउंडर्स की पदोन्नति के लिए डीपीसी होगी
Sep 19, 2023, 17:00 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क, प्रदेश में आयुर्वेद -नर्स कंपाउंडरों के लिए एक खुशखबरी है। आयुष विभाग की ओर से जयपुर स्थित सचिवालय में सोमवार को आरपीएससी सदस्य व विभाग के अधिकारियों की कमेटी की मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें सदस्यों ने 883 आयुर्वेद-नर्स कंपाउंडर की पदोन्नति के लिए डीपीसी की है। जिससे अब ये सीनियर आयुर्वेद-नर्स कंपाउंडर कहलाएंगे। अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष छीतर मल सैनी ने बताया कि रिक्त होने वाले पदों पर नर्सेज की पदोन्नति का लाभ मिलेगा।