Jaipur 3-4 दिन में मानसून की विदाई के बाद खिलेगी तेज धूप, पारा चढ़ेगा
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर मानसून अब अगले दाे-तीन दिन में विदा हाेने के साथ ही माैसम एकदम साफ हाे जाएगा। माैसम विभाग के अनुसार अक्टूबर महीने में माैसम सामान्य से रहेगा। पहले दाे हफ्ते तापमान सामान्य से ज्यादा रहने से दिन में तेज धूप के साथ गर्मी का अहसास हाेगा। आखिरी दाे हफ्ते रात का तापमान में हल्की गिरावट हाेने से सुबह-शाम हल्की ठंड बढ़ जाएगी। अक्टूबर महीने में मावठ के आसार कम रहेंगे, लेकिन हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं।माैसम विभाग जयपुर केन्द्र डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अक्टूबर के माैसम में खास बदलाव नहीं देखने काे मिलेगा, दिन में तेज धूप गर्मी का अहसास करवाएगी। अक्टूबर के पहले दिन तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ, जाे सामान्य से करीब दाे डिग्री ज्यादा है।
पहला सप्ताह; अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं। अगले तीन-चार दिन में मानसून बाकी हिस्साें से विदा हाे जाएगा। इसके बाद माैसम एकदम शुष्क रहने से तेज धूप असर के चलते गर्मी का असर रहेगा।
दूसरा सप्ताह; प. विक्षाेभ के असर से बादलाें की आवाजाही रहेगी, लेकिन बारिश के आसार कम हाेने से माैसम में खास बदलाव देखने काे नहीं मिलेगा। दिन-रात तापमान सामान्य से 1 से 3 डिग्री अधिक रहने से गर्मी का असर रहेगा। दिन में तेज धूप खिलेगी।तीसरा सप्ताह; इस हफ्ते पारे में हल्की गिरावट देखने काे मिल सकती है। माैसम एकदम शुष्क रहने से दिन में तेज धूप खिलेगी। रात का पारा लुढ़कने से सर्दी का असर बढ़ जाएगा। अधिकतम पारा 33 से 36 डिग्री और न्यूनतम 20 से 22 डिग्री के रहने का अनुमान कम है।आखिरी सप्ताह; रात का पारा लुढ़केगा। इससे सुबह-शाम ठंड का असर बढ़ जाएगा। माैसम विभाग के अनुसार दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने काे मिल सकती है, लेकिन माैसम शुष्क रहेगा। अधिकतम पारा 32 से 35 और न्यूनतम 18 से 22 डिग्री रहने का अनुमान है।