Aapka Rajasthan

Jaipur बीसलपुर बांध से नहरों में छोड़ा जा रहा पानी आज हुआ बंद

 
Jaipur बीसलपुर बांध से नहरों में छोड़ा जा रहा पानी आज हुआ बंद 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, बीसलपुर बांध से पिछले महीने नहरों में छोड़ा गया पानी आज बंद कर दिया गया है. 26 दिनों तक नहरों से मिले 1.586 टीएमसी पानी ने रबी की फसलों को जीवनदान दे दिया। इससे इस सीजन का नहरी पानी खेतों के लिए बंद हो गया है। इससे लगभग 82 हजार हेक्टेयर फसल सिंचित हुई है।

जिला प्रशासन के निर्देश पर बीसलपुर बांध प्रबंधन ने 18 नवंबर को नहरों में पानी छोड़ा था। बायीं मुख्य नहर में 18 नवंबर को तथा दाहिनी मुख्य नहर में 19 नवंबर को पानी छोड़ा गया था. इससे लगभग एक लाख किसानों की 82 हजार हेक्टेयर रबी फसल सिंचित हुई। बांध के पानी से सरसों व अन्य फसलों को काफी फायदा हुआ।

बीसलपुर बांध परियोजना के एसई वीरेंद्र सागर ने बताया कि बांध से पिछले माह से दोनों नहरों में छोड़ा जा रहा पानी आज 26वें दिन बंद कर दिया गया है. इस पानी से लगभग 82 हजार हेक्टेयर फसलों की सिंचाई की गई है।

गौरतलब है कि इस साल कम बारिश के कारण बीसलपुर बांध पूरा नहीं भर पाया है. इससे सिंचाई के लिए नहरों में पानी छोड़े जाने की संभावना कम हो गयी. पानी की मांग को लेकर किसानों ने करीब एक माह तक आंदोलन किया था। किसानों की मांग आखिरकार पिछले महीने रंग लाई. प्रशासन और किसानों के बीच हुई वार्ता में नहरों में 1.58 टीएमसी पानी छोड़ने पर सहमति बनी.