Aapka Rajasthan

Jaipur 10 लाख युवाओं का इंतजार बढ़ा, REET नोटिफिकेशन जारी

 
Jaipur 10 लाख युवाओं का इंतजार बढ़ा, REET नोटिफिकेशन जारी

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर शिक्षा विभाग और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को सचिवालय में रीट की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक से युवाओं को बड़ी उम्मीद थी, लेकिन बैठक खत्म होने के बाद उन्हें निराशा हाथ लगी। रीट का नोटिफिकेशन जारी करने और आवेदन की तिथि की घोषणा नहीं होने से वे निराश हो गए।बैठक में विभाग के अधिकारियों ने बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। इस दौरान शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने कहा कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की गोपनीयता एवं प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सु​निश्चित करें। उन्होंने प्रश्न पत्र निर्माण, रख-रखाव एवं वितरण व्यवस्था में पूर्ण सावधानी बरतने तथा रीट परीक्षा के सुचारू एवं सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए।

Rajasthan Teacher Eligibility Test Will Be Held In One Day - Amar Ujala  Hindi News Live - Reet Exam:15 लाख अभ्यर्थीयों को नहीं करना होगा इंतजार, एक  ही दिन होगी परीक्षा, नजदीक

उन्होंने परीक्षा का आयोजन फरवरी में करवाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण, यथासंभव अभ्यर्थियों को निकटतम जिलों में ही परीक्षा केन्द्र आवंटित करने, परीक्षा का आयोजन एक ही दिन करवाने पर चर्चा की गई। बैठक में रीट आयोजन की नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक महेश शर्मा, सचिव कैलाश चंद शर्मा, संयुक्त शासन सचिव शिक्षा, मुन्नी मीना व उप शासन सचिव संजय माथुर सहित परीक्षा आयोजन से संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।