Jaipur प्रदेशभर में पशु चिकित्सकों की हड़ताल व कार्य बहिष्कार
Sep 19, 2023, 14:40 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क, पशुपालन विभाग में एनपीए लागू करवाने के लिए प्रदेश के दो हजार पशु चिकित्सक सोमवार से कार्य बहिष्कार कर सामूहिक अवकाश लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी।
इससे प्रदेशभर में पशुओं का इलाज व कामधेनू बीमा योजना से बीमा करने का काम ठप हो गया। पशु चिकित्सालयों में पशु चिकित्सक नहीं होने से से आउटडोर पशुओं को इलाज नहीं हो पाया। पशु चिकित्सकों की हड़ताल के कारण निदेशालय गोपालन, निदेशालय पशुपालन, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड, जीव जंतु कल्याण बोर्ड तथा राजस्थान वेटरिनरी काउंसिल संस्थाओं में कार्यरत अतिरिक्त निदेशक, संयुक्त निदेशक समेत सभी पशु चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर रहे।