Aapka Rajasthan

Jaipur गर्मी बढ़ते ही सब्जियों के दामों में आया उछाल

 
Jaipur गर्मी बढ़ते ही सब्जियों के दामों में आया उछाल
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर मौसम में बदलाव के साथ ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। तापमान में बढ़ोतरी के साथ बाजार में लोकल सब्जियों की आवक घट रही है। सप्ताहभर में हरी सब्जियों की कीमतों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ ही सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं। करेला, गोभी, मिर्च, अदरक जैसी सब्जियों की कीमतें समान्य से ज्यादा बढ़ चुकी हैं। हालांकि थोक और खुदरा भावों का अंतर बहुत ज्यादा है, जिसके चलते आम ग्राहक पर मंहगाई की मार पड़ रही है। थोक मंडी में अदरक 105 रुपए किलो है, वहीं कॉलोनियों की दुकानों पर 150 से 200 रुपए प्रति किलो बिक रही है। ऑनलाइन बिक्री की बात करें तो इसके दाम 285 रुपए प्रति किलो तक हैं।

यहां से हो रही आवक

फिलहाल जयपुर की मंडियों में चौमूं, चंदवाजी, शाहपुरा, बगरू, वाटिका से सब्जियों की आवक हो रही है। पिछले दो-तीन दिन से आवक में कमी आई है, जिससे भावों में थोड़ी तेजी देखने को मिली है।

सब्जी थोक लोकल मंडी ठेले ऑनलाइन

टमाटर 12 20 25 40

मिर्च 25 50 60 120

अदरक 105 180 200 285

लौकी 15 30 35 70

करेला 20 40 50 110

कद्दू 8 25 30 40

भिंडी 25 60 70 160

बैंगन 20 40 50 70

गोभी 40 60 70 110

नींबू 80 120 150 320