Jaipur अनोखी पहल, पेड़-पौधे और बैठने के लिए सीमेंट की लगाई बैंचे
कचरा फैलाया तो कटेगा चालान
वार्ड में जहां सफाई करवाकर लोगों के बैठने के लिए कुर्सी लगवाई गई है, वहीं पर नोटिस बोर्ड भी लगाया गया है कि वो कचरा सड़क पर डालने की बजाए ट्रॉली में डालें यदि फिर भी आमजन जागरूक नहीं होता है। तो फिर चालान के प्रावधान भी निर्धारित किए गए हैं। वार्ड नंबर 81 का एक ऑटो टैक्सी स्टैंड बना दिया गया। और टैक्सी ड्राइवरों को ही उस स्थान की साफ-सफाई रखने की जिम्मेदारी सौंप दी।
रंगों से जगह को पेन्ट कर आकर्षक बनाया
दुर्गापुरा के वार्ड 86 के स्थानीय लोगों ने कहा की पहले यहां कचरे का ढेर हुआ करता था, जिसके कारण आसपास में गंदगी और दुर्गंध से आने-जाने में बहुत तकलीफ होती थी। इसके बाद पार्षद ने इसे हटाया और कोई भी कचरा ना डाल पाए, इसकी निगरानी के लिए लोगों को जिम्मेदारी दी गई। कचरा हटाने के बाद सुंदर रंगों से जगह को पेन्ट कर आकर्षक बनाया गया। अब लोग यहां रूककर सेल्फी लेते है।
बदहाल पार्क की बदल रही सूरत
जगतपुरा, इंदिरा गांधी नगर के सेक्टर-10 पार्क में बारिश की वजह से घास और जंगली पेड़-पौधे काफी अधिक बढ़ गए थे, जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे में स्थानीय लोग आगे आए और पार्क में जंगली पेड़ों की कटाई और छंटाई का काम शुरू किया। विकास खंडेलवाल ने बताया कि सोसायटी के सदस्य पी.आर. माथुर, हरीशंकर मीणा, लक्ष्मीकांत, अरुण सिंह धाकड़ और मुकेश मीणा समेत अन्य लोगों ने श्रमदान और सफाई अभियान चलाया। पार्क में अब तक 50 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है। गांधी जयंती तक पार्क को पूर्व स्थिति मे लाने का प्रयास किया जा रहा है।