Aapka Rajasthan

Jaipur अनोखी पहल, पेड़-पौधे और बैठने के लिए सीमेंट की लगाई बैंचे

 
Jaipur अनोखी पहल, पेड़-पौधे और बैठने के लिए सीमेंट की लगाई बैंचे
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर दुर्गापुरा के वार्ड 86 में पार्षद की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जहां वार्ड में जगह-जगह कचरा डिपो को हटाकर वहां पेड़-पौधे और बैठने के लिए सीमेंट की बैंचें लगाई जा रही है। वार्ड पार्षद दामोदर मीना के इस अभिनव पहल से आम लोग भी जुड़ने लगे हैं।पार्षद दामोदर ने कहा की वार्ड में कचरे के ढेर ना लगें, इसके लिए निगम के सफाई कर्मचारियों को भी निर्देश दिए गए हैश् कि वह नियिमत रोड से कचरा साफ करें। जहां-जहां से कचरा डिपो को हटाया जा रहा है, वहां साफ-सफाई कर गमले, मटके, टेंट, रंगोली, पेंटिंग और पानी की प्याऊ की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि लोग समझें और कचरा न डालें। खुले में कचरा डिपो शहर पर एक बदनुमा दाग जैसे प्रतीत होते हैं। जल्द इन दागों को पूरी तरह साफ करने का प्रयास जारी है।

कचरा फैलाया तो कटेगा चालान

वार्ड में जहां सफाई करवाकर लोगों के बैठने के लिए कुर्सी लगवाई गई है, वहीं पर नोटिस बोर्ड भी लगाया गया है कि वो कचरा सड़क पर डालने की बजाए ट्रॉली में डालें यदि फिर भी आमजन जागरूक नहीं होता है। तो फिर चालान के प्रावधान भी निर्धारित किए गए हैं। वार्ड नंबर 81 का एक ऑटो टैक्सी स्टैंड बना दिया गया। और टैक्सी ड्राइवरों को ही उस स्थान की साफ-सफाई रखने की जिम्मेदारी सौंप दी।

रंगों से जगह को पेन्ट कर आकर्षक बनाया

दुर्गापुरा के वार्ड 86 के स्थानीय लोगों ने कहा की पहले यहां कचरे का ढेर हुआ करता था, जिसके कारण आसपास में गंदगी और दुर्गंध से आने-जाने में बहुत तकलीफ होती थी। इसके बाद पार्षद ने इसे हटाया और कोई भी कचरा ना डाल पाए, इसकी निगरानी के लिए लोगों को जिम्मेदारी दी गई। कचरा हटाने के बाद सुंदर रंगों से जगह को पेन्ट कर आकर्षक बनाया गया। अब लोग यहां रूककर सेल्फी लेते है।

बदहाल पार्क की बदल रही सूरत

जगतपुरा, इंदिरा गांधी नगर के सेक्टर-10 पार्क में बारिश की वजह से घास और जंगली पेड़-पौधे काफी अधिक बढ़ गए थे, जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे में स्थानीय लोग आगे आए और पार्क में जंगली पेड़ों की कटाई और छंटाई का काम शुरू किया। विकास खंडेलवाल ने बताया कि सोसायटी के सदस्य पी.आर. माथुर, हरीशंकर मीणा, लक्ष्मीकांत, अरुण सिंह धाकड़ और मुकेश मीणा समेत अन्य लोगों ने श्रमदान और सफाई अभियान चलाया। पार्क में अब तक 50 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है। गांधी जयंती तक पार्क को पूर्व स्थिति मे लाने का प्रयास किया जा रहा है।