Aapka Rajasthan

Jaipur जयपुर आ रही स्लीपर बस में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत

 
जयपुर आ रही स्लीपर बस में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत

 जयपुर न्यूज़ डेस्क, दिल्ली (Delhi)के धौला कुआं से जयपुर (Jaipur) की ओर आ रही सवारियों से भरी निजी बस में बुधवार रात को हाईवे पर अचानक आग (Bus Fire Accident) लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ यात्री बस से नहीं निकल पाए। जिससे उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई गुरुग्राम फायर विभाग के उप निदेशक गुलशन कालरा ने बताया कि उन्हें रात करीब साढ़े 8 बजे दिल्ली-जयपुर हाईवे सेक्टर 31 के साथ लगते फ्लाई ओवर पर बस में आग लगने की सूचना मिली। 

उन्होंने आग बुझाने के लिए तुरंत दमकलें रवाना कर दी। दिल्ली जयपुर हाईवे (Jaipur Delhi Highway) पर शाम को वाहनों का जाम होता है। ऐसे में बचाव कार्य में दिक्कत भी आई। फायर विभाग और पुलिसकर्मियों ने बस से काफी संख्या में यात्रियों को सुरक्षित निकाला। आग इतनी तेज थी कि बस को चारों तरफ से चपेट में ले लिया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई..कई लोग घायल हुए है।