Aapka Rajasthan

Jaipur तेज़ रफ्तार रोडवेज बस ट्रेलर से टकराई, दो लोगों की मौत

 
Jaipur तेज़ रफ्तार रोडवेज बस ट्रेलर से टकराई, दो लोगों की मौत

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहपुरा थाना इलाके के अलवर तिराहा पुलिया पर सोमवार तड़के 4 बजे रोडवेज बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार एक ही परिवार के तीन जनों की मौत हो गई, जबकि 21 जने घायल हो गए। शाहपुरा के उप जिला अस्पताल से 11 गम्भीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया।  शाहपुरा थानाधिकारी रामलाल मीणा ने बताया कि राजस्थान रोडवेज की बस दिल्ली से सवारियां लेकर जयपुर जा रही थी, अलवर तिराहा पुलिया पर ओवरटेक करते समय बस आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर ट्रेलर में फंस गई। हादसे में बस सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। एक सवारी का पैर कटकर अलग हो गया। दुर्घटना में दिल्ली निवासी विजय अग्रवाल, उसकी पत्नी टीना अग्रवाल व उनके 16 वर्षीय पुत्र प्रीतम की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में मृतका के भाई जयपुर निवासी ऐश्वर्य गोयल ने शाहपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बस में मची चीख-पुकार

हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री नींद में थे। टक्कर के बाद अचानक हुए धमाके से सभी की नींद खुल गई और कई यात्री सीट से नीचे गिर गए। एक-दूसरे को घायल अवस्था में देखकर सभी यात्री सहम गए। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया।

हादसे में ये घायल

दीपक निवासी महुआ जिला दौसा, ममता निवासी जयपुर, विहान निवासी जयपुर, बस चालक धनराज निवासी नांगल चौधरी, भूपेंद्र सिंह निवासी शेरगढ़ जोधपुर, लाडो रानी निवासी घट थाना तूंगा, मंगलचंद व विमल निवासी टोड़ी मनोहरपुर, लोकेश सोनी निवासी नगर भरतपुर, पवन शर्मा निवासी दातारामगढ़, अनीष निवासी वैशाली नगर जयपुर, महेंद्र निवासी चाकसू, निखिल शर्मा निवासी बहरोड़, अन्नू महुआ दौसा, अनीषा निवासी महुआ दौसा, सलमा निवासी नई दिल्ली, इमरान निवासी दिल्ली, नसरुद्दीन निवासी दिल्ली, रमजान निवासी नई दिल्ली, अमन निवासी गढ़ तूंगा हाल नई दिल्ली, अरबाज निवासी नई दिल्ली घायल हो गए।