Aapka Rajasthan

Jaipur दो वर्ष से नहीं हुई दो नालों की सफाई, बदबू और गंदगी से लोग हुए परेशान

 
दो वर्ष से नहीं हुई दो नालों की सफाई,  बदबू और गंदगी से लोग हुए  परेशान

जयपुर न्यूज़ डेस्क भोपजी क्षेत्र के हैरिटेज ग्राम पंचायत सामोद की जनता को गंदगी से निजात दिलाने की मंशा को लेकर खिलारियों की पुलिया से डेहरा रोड व सामोद स्टेट हाइवे से बांसा रोड पर ग्राम पंचायत प्रशासन के द्वारा बनाएं गए दो नालों की दो वर्ष से सफाई नहीं हो पाई है। ऐसे में आसपास के रहवासियों के लिए दुर्गंध के कारण जीना दुश्वार हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार ग्राम पंचायत सामोद ने वर्ष 2020-21 में गांव के गंदे पानी की निकासी के लिए खिलारियों की पुलिया से डेहरा रोड व सामोद स्टेट हाइवे से बांसा रोड पर दो अलग-अलग स्थानों पर एक-एक किमी लंबे नालों को निर्माण 20-30 लाख रुपए की लागत से करवाएं थे।

उक्त नाला निर्माण को ग्राम पंचायत प्रशासन बनाकर भूल गया। नाला निर्माण के बाद भी ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से पिछले दो-तीन वर्षों से सफाई तक नहीं करवाई गई। जिससे दोनों नालों की दीवारों में बडे़ बडे़ पेड़, घास फूस व कीचड़ सूखकर जमा होने से पानी की निकासी नहीं हो रही है। जिससे दोनों नालों के आसपास बसे 60 परिवारों के 750 से ज्यादा लोगों को हर पल दुर्गंधमय वातावरण में रहकर जीवनयापन करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि नाले से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं में सबसे जरूरी सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशासन भले ही संजीदा हो, लेकिन नालों के आसपास के क्षेत्र और उसके आसपास के इलाके में पसरी गंदगी और जाम नालियां सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही हैं।

इस बारे में ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी अवधेश शर्मा ने बताया कि नाले की सफाई बरसात के समय में करवाई गई थी फिर से पेड़ व घास फूस उगी है तो सफाई करवा दी जाएगी। सामोद| नाले की सफाई के अभाव में पसरा गंदगी का आलम। जनप्रतिनिधियों पर भी अनदेखी का आरोप समस्या समाधान के लिए स्थानीय लोगों ने इलाके के जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से कई बार कहा, लेकिन आज तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। अब हालत ये है कि लोगों को हर दिन पेरशानी से जूझना पड़ रहा है।