Jaipur हिम्मत नगर में कार सवार दो बदमाशों का आमना-सामना, फायरिंग
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर कार सवार दो बदमाशों में बुधवार देर रात को आपसी विवाद के बाद फायरिंग हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि भरतपुर के हरिओम फौजदार उर्फ चैटा के बाएं पैर में तीन गोली मार कर उसके साथ बैठा हनी गुर्जर फरार हो गया।इस दौरान रोहित जाट भी गाड़ी में बैठा हुआ था। तीनों जवाहर सर्किल इलाके से कार में शराब पीते हुए हिम्मत नगर की ओर आए थे। इस दौरान पुलिया के नीचे दोनों में शराब पीते हुए भरतपुर का राजा होने की बात पर विवाद हो गया। दोनों अपने-अपने को भरतपुर का राजा बता रहे थे। तभी हनी गुर्जर ने पिस्टल से फायर कर दिया। दोनों ही युवक बदमाश प्रवृत्ति के हैं। इनके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में मामले दर्ज है। अब पुलिस हनी की तलाश कर रही है।
एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनियां ने बताया कि भरतपुर निवासी हरिओम फौजदार उर्फ चैटा के बाएं पैर में गोली लगी है। एसएमएस अस्पताल में इलाज के बाद उसके पैर से गोली निकाल दी है। ये तीनों जवाहर सर्किल की ओर से हिम्मत नगर आए थे। दोनों के खिलाफ शहर में विभिन्न मामले दर्ज हैं। थाना पुलिस फरार आरोपी को तलाश कर रही है। आस-पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।आरोपी युवक की तलाश के लिए जिला स्पेशल एवं थाना स्पेशल टीम लगी हुई है, जो फायरिंग मामले में फरार चल रहे आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिससे आरोपी तक पहुंचा जा सके। हालांकि पुलिस को अभी तक उसके आने-जाने के रूट नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।