Jaipur पति के साथ स्कूटी पर लौट रही महिला से तीन बदमाशों ने छीनी चैन

जयपुर न्यूज़ डेस्क शहर में महिलाओं का सड़कों पर सफर करना भी सुरक्षित नहीं है। पति के साथ भगत की कोठी की तरफ आ रही महिला के गले में पहली सोने की चैन छीनने की वारदात सामने आई है। बिना नम्बर की बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने झपट्टा मारकर महिला से चैन छीन ली। घटना के बाद बदमाश अर्मता देवी सर्किल की तरफ भाग गए। बाद में महिला के पति ने थाने में मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में जगदीश सोनी पुत्र शंकरलाल सोनी निवासी महामंदिर तीसरी पोल ने बताया कि दस नवम्बर को दोपहर 2ः15 से 2ः30 बजे के बीच वो अपनी पत्नी के साथ एक्टिवा पर सवार होकर भगत की कोठी की तरफ आ रहे थे। तभी रास्ते में केंब्रिज स्कूल के पास पीछे से बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उनकी पत्नी के गले में पहनी सोने की चैन छीन ली। इसके बाद अमृता देवी सर्किल की तरफ भाग गए। बाइक पर नम्बर भी नहीं लिखे हुए थे। बदमाशों ने रूमाल से मुंह ढक रखा था।
महिला के पति जगदीश सोनी ने बताया केंब्रिज स्कूल के बीच तीन लुटेरे आए थे। बराबर बाइक लाकर पीछे बैठे युवक ने गले में झपट्टा मारकर चैन छीन ली। उन्होंने लुटेरों का पीली टंकी तक पीछा भी किया, लेकिन बदमाश फरार हो गए।न्होंने कहा यदि गले से चैन नहीं टूटती तो उनकी पत्नी नीचे गिर सकती थी। इस मार्ग पर दिनभर वाहनों की भीड़ रहती है। ऐसे में बड़ा हादसा भी हो सकता था।बता दें कि आए दिन बिना नम्बरी बाइक पर सवार होकर बदमाश महिलाओं के साथ चैन, बैग छीनने की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस के अनुसार ऐसे बदमाश नशे की लत पूरी करने की लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं। जबकि शहर में कई जगहों पर अभय कंमाड के कैमरों से माॅनिटरिंग भी की जा रही है।