Aapka Rajasthan

Jaipur स्कोर जारी नहीं करने से हजारों छात्र एडवांस परीक्षा के फार्म से वंचित

 
Jaipur स्कोर जारी नहीं करने से हजारों छात्र एडवांस परीक्षा के फार्म से वंचित
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर   राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से हाल ही जेईई मेन्स (सेकेंड सेशन) का परिणाम जारी किया गया है। परिणाम जारी करने में एनटीए की लापरवाही सामने आई है। हजारों छात्र ऐसे हैं, जिनका परिणाम एनटीए ने रोक लिया। इतना ही नहीं अभिभावकों की ओर से मेल करने और हेल्पलाइन पर संपर्क के बावजूद कोई जवाब नहीं दिया। परेशान अभिभावक जब एनटीए सेंटर दिल्ली पहुंचे तो विरोध के बाद एनटीए ने ऐसे बच्चों का रिजल्ट तो घोषित तो कर दिया, लेकिन उनकी मार्कशीट जारी नहीं। इसका खमियाजा छात्रों को उठाना पड़ा। ये छात्र एडवांस परीक्षा के फार्म नहीं भर सके। पीड़ित छात्रों ने आवेदन तिथि बढ़ाने और एडवांस परीक्षा में शामिल करने की मांग की है।

छह मई को एलिजिबल बताया 7 को आवेदन की अंतिम तिथि

जानकारी के अनुसार पोर्टल, हेल्पलाइन और मेल पर शिकायत के बाद एनटीए ने अभ्यर्थियों को एलिजिबल किया। छह मई को एलिजिबल होने की सूचना मिली। लेकिन नंबर जारी नहीं किए। मार्कशीट पर एनए लिखा मिला। 7 मई को एडवांस परीक्षा की अंतिम तिथि थी। स्कोर कार्ड नहीं देने से आवेदन ही नहीं कर पाए। इधर, दिल्ली सेंटर में पहुंचे अभिभावकों को एनटीए सलाहकार ने कहा है कि हम मार्कशीट नहीं दिखा सकते, क्योंकि कम्प्यूटर ने रिजल्ट लॉक कर दिया है। सभी को दिखाना संभव नहीं है।

छात्रों के अनुसार एनटीए के सेशन वन और टू की परीक्षा के लिए एक ही लॉगिन आइडी से फॉर्म भरना होता है। अगर किसी ने गलती से दूसरा फॉर्म दूसरी लॉगिन आइडी से भर दिया तो एनटीए को उस फॉर्म को रिजेक्ट करना चाहिए था। पहले परीक्षाओं में फार्म भरते समय डुप्लीकेसी आने पर अभ्यर्थी के पास सूचना आ जाती थी और फार्म रिजेक्ट हो जाता था। लेकिन इस बार सूचना नहीं आई। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड देकर परीक्षा ले ली गई। लेकिन ऐनवक्त पर परिणाम रोक लिया गया।